ट्रेंडिंग
Holi 2025 Diabetes Care: होली पर डायबिटीज के मरीज इन मिठाइयों का टेंशन फ्री होकर करें सेवन, ब्लड शुग... Bank Holiday: होली के दिन इन राज्यों बंद होंगे बैंक, यहां खुलेंगी सभी ब्रांच, चेक करें RBI लिस्ट - b... IT मंत्री ने क्यों डिलीट किया Starlink के स्वागत वाला ट्वीट? अश्विनी वैष्णव पर विपक्ष हुआ हमलावर - s... Multibagger Stock: पिछली होली से अब तक 340% चढ़ा शेयर, 2 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹33 लाख - multibagge... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका होली का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal hol... 14 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और होली का त्योहार, जानें राहुकाल का सम... Agniveer Recruitment 2025: आर्मी अग्निवीर के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें कैसे भरें फॉर्म - agniveer... LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज - lg electronics india... Ather Energy ने फाइल किए अपडेटेड IPO पेपर, ₹14000 करोड़ की वैल्यूएशन पर नजर - ather energy has re fi... "माधुरी दीक्षित 'सेकंड ग्रेड' हीरोइन हैं": दिग्गज कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, बीजेपी भड़की - madh...

Train Hijack: पाकिस्तान को कोई बार दहला चुकी है बलूच लिबरेशन आर्मी, पिछले एक साल में इन बड़े हमलों को दिया अंजाम – train hijack baloch liberation army attacks in pakistan carried out big attacks in last one year

5

बलूचिस्तान के बोलन जिले के पास जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक के बाद बुधवार को भी बचाव अभियान जारी रहा। एक दिन पहले ही आतंकवादियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों सहित 400 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया था। क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पनीर और पेशी रेलवे स्टेशनों के बीच, मुश्कफ के पास स्थित रेलवे टनल नंबर-8 के पास हमला हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने कई सुरक्षाकर्मियों को मार डाला और ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इसके बाद उन्होंने यात्रियों की पहचान करना शुरू कर दिया और उनमें से कुछ को बंधक बना लिया।हालांकि, इलाके सुदूरता के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने बंधकों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने हाईजैक की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 30 उग्रवादियों को मार गिराया।हताहतों की कुल संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 10 लोग – जिनमें लोकोमोटिव का ड्राइवर और आठ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, मुठभेड़ में मारे गए।संबंधित खबरेंइस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है, जो पाकिस्तान का एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है, जिसके हमले हाल के साल में काफी बढ़ गए हैं। पाकिस्तान सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा आशंका है कि BLA के हमलों के कारण 2024 में 225 लोगों की जान गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-अलग गैरकानूनी बलूच विद्रोही समूहों, खासतौर से BLA और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के हमलों में 119 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें बलूचिस्तान में 171 घटनाएं हुईं।पिछले एक साल में BLA के बड़े हमले30 जनवरी, 2024: BLA ने प्रांतीय राजधानी क्वेटा से 70 Km की दूरी पर स्थित बलूचिस्तान के माच शहर में रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए तीन हमले किए।पुलिस ने बताया कि पास के पहाड़ों से कम से कम 15 रॉकेट दागे गए जो माच के अलग-अलग इलाकों में गिरे और फट गए। आतंकवादियों ने सेंट्रल जेल के पास सुरक्षा बलों के कैंप पर भी हमला किया और शहर के रेलवे स्टेशन में घुस गए। पास के कोलपुर इलाके में एक होटल और छह दुकानों को निशाना बनाकर आग लगा दी गई।सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच करीब तीन दिन तक चली मुठभेड़ में 24 आतंकवादी मारे गए। हमले में चार कर्मी और दो नागरिक भी मारे गए।20 मार्च, 2024: प्रतिबंधित संगठन BLA से जुड़े आठ आतंकवादियों के एक समूह ने ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉलोनी में जबरन घुसने की कोशिश की और गोलीबारी की। हमले में कई धमाके भी हुए। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के एक बयान के अनुसार, सेना के साथ गोलीबारी में सभी आठ आतंकवादी मारे गए, जबकि दो सैनिक मारे गए।26 मार्च, 2024: तुर्बत में विस्फोट और गोलीबारी की घटना हुई, अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों का लक्ष्य पीएनएस सिद्दीकी पर हमला करना था – जो पाकिस्तान के सबसे बड़े नौसैनिक हवाई अड्डों में से एक है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि हमले को नाकाम कर दिया गया।उन्होंने बताया कि FC की स्पेशल विंग और नौसेना के SPG के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में तुर्बत हवाई अड्डे की सीमा के बाहर छह आतंकवादी मारे गए।13 अप्रैल, 2024: बलूचिस्तान के नोश्की के पास पंजाब के नौ यात्रियों की हत्या कर दी गई, जब बंदूकधारियों ने उन्हें बस से उतार दिया। उन्हीं हमलावरों ने एक अन्य कार में सवार दो लोगों की भी हत्या कर दी, जिसे उन्होंने जबरन रुकवाया था।अधिकारियों के अनुसार, 10 से 12 हथियारबंद लोगों ने नाकाबंदी की थी, जिससे ताफ्तान जाने वाली बस रुक गई। इसके बाद उन्होंने यात्रियों के पहचान पत्र देखे, नौ लोगों को बाहर निकाला – सभी पूर्वी पंजाब के थे – और पहाड़ों की ओर भाग गए। पीड़ितों के शव बाद में पुलिस को क्वेटा-ताफ्तान हाईवे एन-40 से लगभग 5 किमी दूर एक पुल के नीचे मिले।10 मई, 2024: ग्वादर के पूर्व में तटीय शहर सरबंदन में पंजाब के रहने वाले सात मजदूरों की सोते समय हत्या कर दी गई। पीड़ित स्थानीय नाई की दुकान पर काम करते थे और किराए के एक रिहायशी क्वार्टर में रह रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने वहां घुसकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।हत्या के बाद, बलूचिस्तान सरकार ने दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की घोषणा की, आतंकवाद निरोधक विभाग ने कहा कि दोनों बीएलए से जुड़े थे।23 जून, 2024: बीएलए से जुड़े हथियारबंद आतंकवादियों ने हरनाई जिले के जरघून इलाके में एक पिकनिक स्पॉट से कम से कम 14 लोगों का अपहरण कर लिया। पहचान के बाद भीड़ से अलग होने के बाद पिकनिक मनाने वालों का अपहरण कर लिया गया।लेवी फोर्स के कर्मियों के अनुसार, उग्रवादियों ने पास की पहाड़ियों पर मोर्चा संभाल लिया था। उन्होंने इलाके में चार लोगों को मुक्त कर दिया और बाद में अपना वाहन छोड़ दिया।27 जून, 2024: बलूचिस्तान के कलात जिले में पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) के तेल और गैस एक्सप्लोरेशन साइट की सुरक्षा कर रहे फ्रंटियर कोर (एफसी) चेक पोस्ट पर 50 से ज्यादा आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी मारे गए।अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी चौकी पर तैनात सभी 20 अधिकारियों को बंधक बनाना चाहते थे, लेकिन अतिरिक्त सैनिकों को तुरंत मौके पर भेज दिया गया, जिससे उनकी कोशिश नाकाम हो गई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सबसे पहले कलात जिले के खलीकाबाद इलाके में एक एफसी कैंप पर हमला किया और रॉकेट दागे। बीएलए के प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।13 अगस्त, 2024: क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे पर मस्तुंग के पास उनके वाहन पर हुए हमले में पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर की हत्या कर दी गई। डीसी जाकिर हुसैन बलूच पंजगुर म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन के साथ क्वेटा जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं।सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 15 हथियारबंद लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया था और इलाके से गुजरने वाली गाड़ियों की जांच कर रहे थे। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी को रोकने की कोशिश की और जब गाड़ी तेजी से भागने लगी तो उन्होंने गोलियां चला दीं।26-27 अगस्त, 2024: बलूचिस्तान ने अपने अशांत इतिहास के सबसे हिंसक दिनों में से एक देखा। प्रांत के अलग-अलग हिस्सों में 14 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 50 लोगों की जान चली गई, क्योंकि दर्जनों BLA से जुड़े उग्रवादियों ने उत्पात मचाया; पुलिस स्टेशनों पर धावा बोला, रेलवे ट्रैक उड़ा दिए और लगभग तीन दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी।आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों, खास तौर पर पंजाब के लोगों को निशाना बनाकर कई हमले किए। उन्होंने पुलिस स्टेशनों, बेला में अर्धसैनिक शिविर, लेवी स्टेशनों पर हमला किया और तटीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कों को ब्लॉक कर दिया। पंजाब की सीमा से लगे मुसाखाइल जिले में आतंकवादियों ने पहचान के दस्तावेजों की जांच करने के बाद 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।इसके अलावा, सशस्त्र बलों के मीडिया विंग ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 21 आतंकवादियों को मार गिराया जबकि 14 सैनिक मारे गए।7 अक्टूबर, 2024: कराची एयरपोर्ट के बाहर चीन के काफिले पर देर रात हुए बम विस्फोट में चीन के दो कर्मचारी मारे गए और आठ घायल हो गए। यह हमला इस्लामाबाद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के तुरंत बाद हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली है।30 अक्टूबर, 2024: BLA से जुड़े आतंकवादियों ने मकरान संभाग के पंजगुर जिले में एक बांध के निर्माण स्थल पर तैनात पांच निजी सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी।अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों को ठेकेदार ने पंजगुर के प्रोमोम इलाके में बांध स्थल पर सुरक्षा ड्यूटी के लिए रखा था। उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक हथियारों से लैस हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर साइट पर पहुंचे और बांध स्थल पर हमला कर दिया, जहां पीड़ित मशीनरी की रखवाली कर रहे थे।9 नवंबर, 2024: क्वेटा के एक रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती विस्फोट में 16 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए। 60 से ज्यादा लोग घायल हुए।अधिकारियों ने बताया कि हमलावर बैग लेकर यात्री के रूप में आया, भीड़ में घुस गया और बम विस्फोट कर दिया, जिससे करीब 100 लोग मारे गए और घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हमलावर का मुख्य निशाना प्लेटफॉर्म पर मौजूद सुरक्षाकर्मी थे।प्रतिबंधित बीएलए ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके घातक गुरिल्ला सेल मजीद ब्रिगेड ने हमले को अंजाम दिया है।17 नवंबर, 2024: कलात के जोहान इलाके में एक चेक पोस्ट पर BLA के हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने छह आतंकवादियों को मार गिराया जबकि चार अन्य घायल हो गए।ISPR ने बताया कि आतंकवादियों ने फ्रंटियर कोर (FC) की शाह मर्दान चेक पोस्ट पर हमला करने से पहले रॉकेट, हथगोले और ऑटोमेटिक हैवी हथियारों का इस्तेमाल किया।5 जनवरी, 2025: केच जिले के तुरबत क्षेत्र में विस्फोटकों से लदी गाड़ी के एक कोच से टकरा जाने से पांच एफसी कर्मियों सहित कम से कम छह लोग शहीद हो गए और बच्चों सहित 35 अन्य घायल हो गए।रिपोर्टों के अनुसार, जब बस तुर्बत के बाहरी इलाके में नए बेहमान इलाके में पहुंची, तो विस्फोटकों से लदे वाहन ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसमें आग लग गई।कोच पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए, जो एफसी कर्मियों को कराची से तुर्बत ले जा रहा था, प्रतिबंधित बीएलए ने कहा कि उसके मजीद ब्रिगेड ने विस्फोट को अंजाम दिया।9 जनवरी, 2025: BLA आतंकवादियों ने खुजदार के जेहरी जिले के मुख्य बाजार पर एक भीषण हमला किया, जिसमें लेवी फोर्स स्टेशन, नादरा और नगरपालिका समिति के कार्यालयों और एक बैंक सहित कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी गई। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 80 आतंकवादी रात करीब 11 बजे पास के पहाड़ों से इलाके में घुस आए और ज़ेहरी के तहसील मुख्यालय में बाज़ार और अन्य स्थानों के आसपास हथियारबंद लोगों को तैनात कर दिया।1 फरवरी, 2025: बलूचिस्तान के कलात जिले में रात भर हुए विद्रोही हमले में कम से कम 18 सैनिक मारे गए। सेना के एक बयान में कहा गया है कि हताहत तब हुए जब “आतंकवादियों ने इलाके में नाकेबंदी करने की कोशिश की” और सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाब दिया। इसमें कहा गया है कि गोलीबारी में 12 आतंकवादी मारे गए। हमले की जिम्मेदारी बीएलए ने ली है।19 फरवरी, 2025: बलूचिस्तान के बरखान जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक यात्री बस से उतारकर पंजाब जा रहे सात लोगों की हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार, बरखान-डेरा गाजी खान राजमार्ग पर राखानी के पास लगभग 40 हथियारबंद लोगों के एक समूह ने कई बसों और अन्य वाहनों को रोका।यात्रियों को कोच से उतारने के बाद बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे वे मौके पर ही मारे गए। हमलावर भागने में सफल रहे।3 मार्च, 2025: बलूचिस्तान के कलात में एक महिला हमलावर ने काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले में फ्रंटियर कोर का एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए। यह घटना मुगलजई इलाके के पास नेशनल हाईवे पर हुई। पत्रकारों को भेजे गए एक मैसेज में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के एक गुमनाम गुट बीएलए आज़ाद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.