Bank Holiday: आज 13 मार्च को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, यहां खुली रहेंगी ब्रांच, चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट – bank holiday rbi bank will close on 13 march 2025 in these states open delhi mumbai
Bank Holiday: अगर आप गुरुवार 13 मार्च 2025 को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। होली का त्योहार होलिका दहन से शुरू होता है। इस मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम कर रहे हैं, तो पहले से योजना बनाएं ताकि होली के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?होली और होलिका दहन के कारण देश के कुछ राज्यों में सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल में 13 मार्च को बैंकों ने छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। RBI की लिस्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और कुछ अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।संबंधित खबरेंबैंक से जुड़े काम निपटाने की सलाहबैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्हें किसी बैंक शाखा में जाना है, तो 12 मार्च तक अपने जरूरी काम पूरे कर लें। होलिका दहन के कारण इन राज्यों में कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए शाखाएं बंद रहेंगी।कौन-कौन सी बैंकिंग सर्विस चालू रहेंगी?हालांकि, बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से बंद नहीं होंगी। ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए, अगर आपको कैश निकालना या अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना है, तो आप डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं।मार्च 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्टरविवार, 16 मार्च – सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।शनिवार, 22 मार्च – चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।रविवार, 23 मार्च – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।शनिवार, 22 मार्च – बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे।गुरुवार, 27 मार्च – शब-ए-कद्र के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।शुक्रवार, 28 मार्च – जुम्मा-तुल-विदा के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।रविवार, 30 मार्च – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।सोमवार, 31 मार्च – ईद-उल-फितर के कारण भारत के अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे। मार्च 2025 7 13 14 15 22 27 28 31 अगरतला • • अहमदाबाद • • आईजॉल • • इंफाल • • ईटानगर • • कानपुर • • • कोच्ची • कोलकाता • • कोहिमा • गंगटोक • • गुवाहाटी • • चंडीगढ़ • • चेन्नै • जम्मू • • • • जयपुर • • तिरुवनंतपुरम • • देहरादून • • • नई दिल्ली • • नागपुर • • पटना • • • • पणजी • • बंगलूर • बेलापुर • • भुवनेश्वर • • भोपाल • • मुंबई • • राँची • • • रायपुर • • लखनऊ • • • श्रीनगर • • • • शिमला • शिलांग • • हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • • हैदराबाद – तेलंगाना • •