TATA steel news : जेपी मॉर्गन द्वारा टारगेट बढ़ाए जाने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में 2% की तेजी – tata steel news shares rise 2 percent after jp morgan raises target
TATA steel share price : जेपी मॉर्गन द्वारा शेयर के टारगेट प्राइस में बढ़त के कारण टाटा स्टील के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी आई है। यह शेयर 13 मार्च को निफ्टी 50 में टॉप गेनरों में से एक रहा है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर के लिए अपना लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है, जो बुधवार के बंद भाव से करीब 20 प्रतिशत की बढ़त की संभावना को दर्शाता है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना ‘ओवरवेट’ कॉल बरकरार रखा है।जेपी मॉर्गन का कहना है कि टाटा स्टील के यूरोपीय कारोबार के आय में बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी की आय में बढ़त को सपोर्ट करने वाले कई सकारात्मक ट्रिगर दिखाई दे रहे हैं। हांगकांग और सिंगापुर में हाल ही में हुए मार्केटिंग इंवेट के दौरान इस शेयर में निवेशकों की रुचि बढ़ी नजर आई है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि कुछ निवेशकों ने अभी तक जर्मनी के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा और यूरोपीय स्टील स्प्रेड में तेज बढ़त सहित प्रमुख घटनाक्रमों से आने हो सकने वाला फायदो को पूरी तरह से नहीं पहचाना है।एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार तेज, BSNL और MTNL को मिले 13,000 करोड़ रुपए, 13% भागा MTNL का शेयरटाटा स्टील की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये शेयर 0.35 रुपए यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 150 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 153.56 रुपए और दिन का लो 150.02 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 22,253,865 शेयर और मार्केट कैप 188,301 करोड़ रुपए है।संबंधित खबरेंटाटा स्टील ने पिछले 1 हफ्ते में 0.29 फीसदी और 1 महीने में 10.75 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में ये शेयर 1.26 फीसदी भागा है। इस साल जनवरी से अब तक ये शेयर 9.29 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसने 5.11 फीसदी और 3 साल में 16 फीसदी रिटर्न दिया है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।