Mutual Funds ने फरवरी में इन 10 शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा, देखें पूरी लिस्ट – top 10 stocks with highest mutual funds buying activity in february
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी महीने के दौरान किन शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया, इसकी जानकारी सामने आई है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंडों ने फरवरी में सबसे अधिक बैंकिंग शेयरों में निवेश किया। फरवरी में जिन 10 शेयरों में उन्होंने सबसे अधिक पैसे डाले, उनमें HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक जैसे शामिल हैं। आइए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में किन 10 शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया1. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में सबसे अधिक HDFC बैंक के शेयर खरीदे हैं। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने म्यूचुअल फंड ने ₹6,000 करोड़ के शेयर खरीदे। दिसंबर तिमाही के अंत में म्यूचुअल फंड के पास बैंक में 23.93% हिस्सेदारी थ। शेयर अपने शिखर से 9% नीचे है।2. हेक्सावेयर टेक (Hexaware Tech)संबंधित खबरेंहाल ही में लिस्ट हुए इस शेयर में भी म्यूचुअल फंड ने फरवरी महीने में जमकर खरीदारी की। फंड हाउसों ने फरवरी में हेक्सावेयर टेक के 4,200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।3. टीसीएस (TCS)रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में टीसीएस के 3,900 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, दिसंबर तिमाही के अंत में MFs के पास टीसीएस में केवल 4.3% हिस्सेदारी थी। शेयर अपने शिखर से 24% नीचे है।4. अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement)भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी हाल ही में वायर और केबल बिजनेस में एंट्री करने को लेकर सुर्खियों में रही हैं। फंड हाउस ने फरवरी में अल्ट्राटेक के ₹2,400 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे। दिसंबर तिमाही के अंत में म्यूचुअल फंड के पास अल्ट्राटेक में 12.26% हिस्सेदारी है। शेयर अपने शिखर से 13% नीचे है।5. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)कोटक महिंद्रा बैंक भी म्यूचुअल फंड्स के रडार पर था, जिन्होंने फरवरी में 2,300 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहा है और फंड हाउसों की कोटक बैंक में 17.44% हिस्सेदारी है।6. एक्सिस बैंक (Axis Bank)नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, फरवरी में म्यूचुअल फंड्स ने एक्सिस बैंक के ₹1,900 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे। दिसंबर तिमाही के अंत में फंड हाउस के पास बैंक में 29% हिस्सेदारी थी।7. पावर ग्रिड (Power Grid)म्यूचुअल फंड ने फरवरी में पावर ग्रिड के 1,800 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। महीने के अंत में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 12.1 फीसदी थी। यह शेयर अपने हालिया शिखर से करीब 25 फीसदी नीचे है।8. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)इस दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में म्यूचुअल फंड ने फरवरी महीने के दौरान 1,700 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई। शेयर अपने शिखर से 20% नीचे है। महीने के अंत में म्यूचुअल फंड्स की L&T में 19.68% हिस्सेदारी थी।9. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी महीने के बैंक के 1,700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शेयर अपने पिछले उच्च स्तर को फिर से छूने के करीब है। फंड हाउसों के पास ICICI बैंक में 29.5% हिस्सेदारी है।19. वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages)म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में वरुण बेवरेजेस के 1,600 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह शेयर अपने हालिया शिखर से करीब 30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।यह भी पढ़ें- IndusInd Bank Shares: तबाही के बाद अब 30% बढ़ सकता है इंडसइंड बैंक का शेयर, CLSA ने इन 2 कारणों से दी ‘Buy’ की सलाह