ट्रेंडिंग
SBI बैंक ने होली से पहले ग्राहकों को दी राहत, नहीं बढ़ाया MCLR, जानिये क्या कम होगी EMI? - sbi india... Gold Rate Today: होली से पहले सोने ने बनाया रिकॉर्ड, जानिये कितना महंगा हुआ गोल्ड - gold rate today ... 15 मार्च है एडवांस टैक्स भरने की आखिरी तारीख, बचे हैं बस 3, वरना देनी पड़ेगी पेनाल्टी - advance tax ... 'कोरोनावायरस गलती से चीन की लैब से लीक होने की 80-90% संभावना', जर्मनी की जासूसी एजेंसी ने फिर छेड़ा... Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को उनके IPS पिता कर रहे थे मदद! कर्नाटक सोना तस्क... शेयर बाजार छोड़कर भाग रहे निवेशक? फरवरी में रिकॉर्ड 122% पहुंचा SIP बंद होने का रेशियो - sip stoppag... Magma General Insurance में Patanjali Ayurved के पास होगी 98% हिस्सेदारी, अदार पूनावाला की कंपनी करे... टैक्स-सेविंग्स के लिए PPF, SSY, ELSS, NPS में 31 मार्च तक कर सकते हैं इनवेस्ट - tax savings investme... IIFL Finance जारी करेगी 70000 NCD, ₹700 करोड़ जुटाने की है तैयारी - iifl finance plans to raise up t... PM Internship Scheme: सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन, युवा 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई - pm internship sc...

अब IT शेयरों में मचा कोहराम, लगातार 5वें दिन गिरावट, बेयर मार्केट में पहुंचने से निवेशकों के ₹8.4 लाख करोड़ डूबे – it stocks in freefall for 5th day straight nifty it index enters bear market losing rs 8 4 lakh crore market cap

2

IT Stocks Crash: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 13 मार्च को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स कारोबार के दौरान आधा फीसदी से अधिक टूटकर 36,065.80 के स्तर पर चला गया। इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट इंफोसिस, विप्रो और परसिस्टेंट सिस्टम्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने की। इसके साथ ही निफ्टी आईटी इंडेक्स अब अपने हालिया शिखर से करीब 21 फीसदी से अधिक टूटकर ‘बेयर मार्केट जोन’ में चला गया है। इस गिरावट के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स मार्केट वैल्यू अपने हालिया शिखर से 8.4 लाख करोड़ रुपये कम हो चुकी है।यहां तक कि निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल 10 में से नौ शेयर भी अब बेयर मार्केट जोन में पहुंच गए हैं। सबसे अधिक नुकसान एलटीआई-माइंडट्री (LTIMindtress) के शेयर में हुआ है, जिसके भाव में 34 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इंफोसिस और TCS जैसी दिग्गज ब्लूचिंप कंपनियों में 24 फीसदी तक की गिरावट आई है।इन सभी शेयरों में इकलौता अपवाद सिर्फ विप्रो हैं। विप्रो के शेयर में इसके हालिया शिखर से करीब 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह भी अपने आप में काफी अधिक करेक्शन है, लेकिन आधिकारिक तौर पर 20 फीसदी की गिरावट के बाद शेयर में बेयर मार्केट की शुरुआत मानी जाती है।संबंधित खबरेंTCS के शेयरों में गिरावट से उसकी मार्केट वैल्यू में 3.8 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। वहीं इंफोसिस की गिरावट के कारण उसके मार्केट में 1.7 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। LTTS और कोफोर्ज की मार्केट वैल्यू में सबसे कम गिरावट आई है। उनके मार्केट कैप में हालिया शिखर से क्रमश: 15,000 करोड़ रुपये और 16,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।IT शेयरों में क्यों आ रही गिरावट?मार्केट एकपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की आशंका और ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीतियों से पैदा हुआ अनिश्चितता ने भारतीय आईटी कंपनियों पर दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिका इन कंपनियों का सबसे बड़ा बाजार है, जहां से उनकी 60-70% आय आती है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी कंपनियां अपने आईटी बजट में कटौती कर सकती हैं, जिसका असर वित्त वर्ष 2026 में भारतीय आईटी कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ पर पड़ सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “विवेकाधीन खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद अब उतनी पक्की नहीं दिख रही, जितनी पहले लग रही थी।”जियोजिय फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वीके विजयकुमार ने कहा, “अमेरिकी मंदी की आशंका और टैरिफ वार की आशंका ने ग्लोबल बाजारों पर असर डाला है। पिछले एक महीने में नैस्डैक 100 इंडेक्स में 10% से अधिक की गिरावट आई है, जिसका असर भारतीय आईटी शेयरों पर भी पड़ रहा है।”यह भी पढ़ें-  Mutual Funds ने फरवरी में इन 10 शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा, देखें पूरी लिस्टडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.