ट्रेंडिंग
Jhunjhunwala's ने Titan में घटाई होल्डिंग, अब पोर्टफोलियो में इस नए स्टॉक को मिली टॉप पोजिशन - jhunj... Railway News: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, पटना समेत 60 स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव ... Pakistan Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई घायल, नमाज से पहले फिट किया था ... Holi 2025: होली में पीते हैं भांग-ठंडाई तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है BP, हार्ट के लिए खतरा - holi 2... Protect Spinach Crop: मार्च की गर्मी में पालक की फसल को कीटों से बचाएं, ये घरेलू उपाय देंगे बेहतरीन ... Russia-Ukraine Ceasefire : पुतिन ने पूरी दुनिया के सामने की पीएम मोदी की तारीफ, यूक्रेन से जंग रोकने... Video: होली के दिन मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर, ट्रेन के इंजन में लगी आग, देखें वीडियो ... बाबा रामदेव बेचेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी! अदार पूनावाला की मैग्मा इंश्योरेंस को खरीद रही पतंजलि आयुर्वे... ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर हमला, हमलावर ने खुद को उड़ाया, कई लोगों की मौत - tt... Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 3 लोग जलकर खाक, 30 लोग फंसे - rajkot...

Holi Advisory: ‘बिना पूछे रंग डाला तो होगी कार्रवाई’: हैदराबाद में होली को लेकर गाइडलाइंस जारी, BJP ने बताया ‘तुगलकी फरमान’ – hyderabad police issue advisory on holi celebrations in telangana check new restrictions

3

Holi celebrations Advisory: हैदराबाद पुलिस ने होली समारोह के सिलसिले में कुछ कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इसके तहत समूहों में वाहनों की आवाजाही और बगैर सहमति व्यक्तियों पर रंग डालने पर रोक लगा दी गई है। इस पर गुरुवार (13 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड विधायक राजा सिंह ने नाराजगी जताई। पुलिस अधिसूचना की आलोचना करते हुए गोशामहल के विधायक सिंह ने इसे ‘तुगलकी फरमान’ करार दिया। पुलिस ने एक अधिसूचना में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर समूहों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। ताकि शांति-व्यवस्था भंग न हो या जनता को असुविधा या खतरा न हो।अधिसूचना के अनुसार, बिना पूछे व्यक्तियों, स्थानों और गाड़ियों पर रंग या रंगीन पानी फेंकना या सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जबरन लोगों को रंग लगाना एवं उनके लिए परेशानी खड़ी करना भी प्रतिबंधित है। यह सरकारी आदेश 13 मार्च शाम छह बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक प्रभाव में रहेगा।पुलिस ने एक अलग अधिसूचना जारी कर 14 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक शराब/ताड़ी की दुकानों और रेस्तरां से जुड़े बार (स्टार होटलों और रजिस्टर्ड क्लबों के बार को छोड़कर) को बंद करने का निर्देश दिया। राजा सिंह ने दावा किया कि पुलिस ने कांग्रेस सरकार के निर्देश पर अधिसूचना जारी की है।संबंधित खबरेंपीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से पूछना चाहता हूं। रमजान के 30 दिनों के दौरान लोग रात में कैसे मोटरसाइकिलों पर और समूहों में घूमते हैं, क्या यह तेलंगाना के नौवें निजाम रेवंत रेड्डी और पुलिस अधिकारियों को दिखाई नहीं देता है? इन 30 दिनों के दौरान हैदराबाद में कितना उपद्रव होता है?”विधायक ने पूछा कि क्या उन्हें ऐसा करने वालों के खिलाफ फरमान जारी करने का कोई विचार नहीं आया? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक विशेष समुदाय की ‘गुलाम’ है और वह हिंदू विरोधी है। सिंह ने कहा कि रेवंत रेड्डी ‘नौवें निजाम’ की भांति बर्ताव कर रहे हैं, क्योंकि उनके पूर्ववर्ती के चंद्रशेखर राव ‘आठवें निजाम’ थे।उन्होंने आरोप लगाया कि निजाम अपने शासनकाल में हिंदुओं को परेशान करते थे। विधायक ने कहा कि रेवंत रेड्डी निजाम की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक अलग तरह की अधिसूचना जारी कर सकती थी, जिसमें मुसलमानों से अपील की जाती कि वे होली के दौरान एक दिन के लिए घरों से बाहर न आकर हिंदू भाइयों के साथ सहयोग करें।BJP विधायक ने कहा कि लेकिन सरकार ने प्रतिबंध लगाकर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का विकल्प चुना। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसी नीति बदलने का आह्वान किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने हैदराबाद झील में भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी थी।ये भी पढ़ें- Holi 2025: लखनऊ में बिक रही है भारत की सबसे बड़ी गुजिया, 6 kg है वजन, देखें वीडियोइसके अलावा दिवाली समारोहों के संबंध में भी प्रतिबंधात्मक दिशा-निर्देश जारी किए थे। राजा सिंह ने तर्क दिया कि बड़ी भीड़ और देर रात की गतिविधियों के बावजूद रमजान के दौरान इसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। इस पर अब नई राजनीति शुरू होने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.