ट्रेंडिंग
Fed Fund Rates: इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती कर सकता है फेडरल रिजर्व, लेकिन सितंबर से ही मिल स... Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को बड़ा झटका, सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका ... कार्तिक आर्यन से लेकर रितेश-जेनेलिया और विक्की-कैटरीना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ह... सोने ने पहली बार क्रॉस किया $3000 का मार्क, 2025 में $3050 डॉलर तक पहुंच जाएगा भाव - gold pierced th... Holi 2025 Wishes: रंगों की बहार आई, होली की मस्ती छाई! प्यार, उमंग और खुशियों के रंगों के साथ प्रियज... Jhunjhunwala's ने Titan में घटाई होल्डिंग, अब पोर्टफोलियो में इस नए स्टॉक को मिली टॉप पोजिशन - jhunj... Railway News: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, पटना समेत 60 स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव ... Pakistan Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई घायल, नमाज से पहले फिट किया था ... Holi 2025: होली में पीते हैं भांग-ठंडाई तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है BP, हार्ट के लिए खतरा - holi 2... Protect Spinach Crop: मार्च की गर्मी में पालक की फसल को कीटों से बचाएं, ये घरेलू उपाय देंगे बेहतरीन ...

PM Internship Scheme: सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन, युवा 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई – pm internship scheme govt extended deadline for pm internship scheme till 31 march 2025

8

PM Internship Scheme: अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme – PMIS) के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अब भी मौका है। सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 थी।क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना?PMIS योजना को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में घोषित एक सरकारी योजना है। इसका उद्देश्य युवाओं को कारोबारी माहौल का अनुभव देना और उनके करियर को नई दिशा देना है।संबंधित खबरेंइंटर्नशिप से क्या मिलेगा फायदा?इस योजना के तहत चुने गए इंटर्न्स को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा। इससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, जो भविष्य में नौकरी पाने में मदद करेगा।कैसे करें आवेदन?जो युवा इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2025 से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को अपना प्रोफाइल बनाना और उपलब्ध इंटर्नशिप मौकों की की खोज करनी होगी। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।PMIS 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज सेव कर लें।योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथिइस योजना के लिए 21 से 24 साल की आयु के 10वीं, 12वीं पास, ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG) या डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।योजना की खासियतवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 में 800 करोड़ रुपये इस योजना के लिए आवंटित किए थे। यह योजना 3 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक रूप से शुरू की गई थी। चयनित उम्मीदवारों को 6,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप का मौका भारत की टॉप 500 कंपनियों में मिलेगा। ऑटोमोबाइल, वित्त, हॉस्पिटैलिटी और टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप की सुविधा होगी।कौन कर सकता है आवेदन?इस योजना के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10वीं/12वीं पास या स्नातक/डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने करियर को नई दिशा दें सकते हैं।टैक्स-सेविंग्स के लिए PPF, SSY, ELSS, NPS में 31 मार्च तक कर सकते हैं इनवेस्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.