ट्रेंडिंग
कार्तिक आर्यन से लेकर रितेश-जेनेलिया और विक्की-कैटरीना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ह... सोने ने पहली बार क्रॉस किया $3000 का मार्क, 2025 में $3050 डॉलर तक पहुंच जाएगा भाव - gold pierced th... Holi 2025 Wishes: रंगों की बहार आई, होली की मस्ती छाई! प्यार, उमंग और खुशियों के रंगों के साथ प्रियज... Jhunjhunwala's ने Titan में घटाई होल्डिंग, अब पोर्टफोलियो में इस नए स्टॉक को मिली टॉप पोजिशन - jhunj... Railway News: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, पटना समेत 60 स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव ... Pakistan Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई घायल, नमाज से पहले फिट किया था ... Holi 2025: होली में पीते हैं भांग-ठंडाई तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है BP, हार्ट के लिए खतरा - holi 2... Protect Spinach Crop: मार्च की गर्मी में पालक की फसल को कीटों से बचाएं, ये घरेलू उपाय देंगे बेहतरीन ... Russia-Ukraine Ceasefire : पुतिन ने पूरी दुनिया के सामने की पीएम मोदी की तारीफ, यूक्रेन से जंग रोकने... Video: होली के दिन मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर, ट्रेन के इंजन में लगी आग, देखें वीडियो ...

‘कोरोनावायरस गलती से चीन की लैब से लीक होने की 80-90% संभावना’, जर्मनी की जासूसी एजेंसी ने फिर छेड़ा कोविड के ओरिजिन का मुद्दा – germany foreign intelligence service believed there was a 80 90 percent chance that coronavirus accidentally leaked from a chinese lab

4

इस बात की 80-90% संभावना है कि कोरोनावायरस गलती से चीन की लैब से लीक हो गया हो। जर्मन मीडिया के मुताबिक, ऐसा जर्मनी की फॉरेन इंटेलीजेंस सर्विस का मानना ​​है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो जर्मन अखबारों का कहना है कि उन्होंने 2020 में जासूसी एजेंसी BND की ओर से किए गए एक असेसमेंट की डिटेल्स से पर्दा उठाया, लेकिन इसे कभी पब्लिश नहीं किया गया।इंटेलीजेंस सर्विस को संकेत मिले थे कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ऐसे एक्सपेंरिमेंट कर रहा था, जिसमें रिसर्च के लिए वायरस को इंसानों में अधिक संक्रामक या ट्रांसमिसेबल बनाने के लिए मॉडिफाई किया जाता था। जर्मन न्यूजपेपर डाई जीट और सुएडड्यूशर जितुंग के अनुसार, BND ने प्रोजेक्ट सारेमा नामक एक ऑपरेशन में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने के लिए 2020 में बर्लिन में बैठक की थी। इसने लैब लीक वाली थ्योरी को संभावित माना, हालांकि इसके पास ठोस सबूत नहीं थे।BND को यह भी संकेत मिले कि लैब में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन हुए थे। यह आकलन उस समय जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के ऑफिस की ओर से किया गया था, लेकिन अब तक इसके बारे में सार्वजनिक रूप से कभी पता नहीं चला। कागजातों के अनुसार, निष्कर्षों को पिछले साल की शरद ऋतु में CIA के साथ साझा किया गया था।संबंधित खबरेंकोविड महामारी के कारण पर कोई आम सहमति नहीं है। लैब लीक वाली थ्योरी का वैज्ञानिकों की ओर से कड़ा विरोध किया गया है। कई वैज्ञानिकों का कहना है कि इस संभावना को सपोर्ट करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है। लेकिन एक बार विवाद में रह चुकी थ्योरी कुछ खुफिया एजेंसियों के बीच फिर से जोर पकड़ रही है। BND इसे हवा देने वाली लेटेस्ट एजेंसी है।Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की वापसी फिर अटकी, 8 दिन की जगह 281 दिन से अंतरिक्ष में फंसीचीन का लैब लीक थ्योरी से लगातार इनकारबता दें कि चीन, कोविड के लैब से लीक होने की थ्योरी से लगातार इनकार करता आया है। उसका कहना है कि कोरोनावायरस का कारण वैज्ञानिकों द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए। चीन ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की उस जांच की ओर भी इशारा किया, जिसमें पाया गया था कि कोविड का लैब से लीक होना बेहद असंभव था। बता दें कि 2021 की शुरुआत में WHO की जांच के तहत वैज्ञानिकों की एक टीम महामारी के स्रोत की जांच करने के मिशन पर वुहान गई थी। वहां लैब का दौरा करने और 12 दिन बिताने के बाद टीम ने निष्कर्ष निकाला कि लैब-लीक थ्योरी बेहद असंभव है। लेकिन तब से कई लोगों ने उनके निष्कर्षों पर सवाल उठाए हैं।कोरोनावायरस की उत्पत्ति को लेकर जिस थ्योरी का WHO की रिपोर्ट में सपोर्ट किया गया, वह यह है कि कोविड-19 चमगादड़ों में उभरा और फिर इंसानों में आया। इस बीच किसी जानवर के इंटरमीडियरी होस्ट होने की बेहद ज्यादा संभावना जताई गई। जनवरी में, यूएस CIA ने कहा था कि कोरोना वायरस के जानवरों से आने की तुलना में लैब से लीक होने की अधिक संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.