ट्रेंडिंग
Air Conditioner Blast: गर्मी में ऐसी गलती की तो बम की तरह ब्लास्ट होगा AC, फॉलो करें ये टिप्स, टलेगा... Bank Holiday: कल बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 30 अप्रैल की छुट्टी - bank hol... जबरन सर्विस चार्ज पर CCPA सख्त, दिल्ली के 5 रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर रिफंड के आदेश दिए गए - ccpa ... Gmail Account Access: कोई और तो नहीं चला रहा आपका जीमेल अकाउंट, कहां-कहां खुली है मेल आईडी? ऐसे करें... Gold Rate Today: हरे निशान पर खुला सोना, जानिये आज मंगलवार 29 अप्रैल का गोल्ड रेट - gold rate today ... Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब - how lo... Bank Holidays 2025: आज से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कहां-कहां होगी बैंकों की छुट्टी - ba... Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें...

Delhi New CM : कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? बीजेपी ने कर दिया बड़ा ऐलान – delhi new cm announcement rekha gupta will be the new chief minister of capital

11

Delhi New CM Announcement : रेखा गुप्ता राजधानी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के अगले सीएम का ऐलान हुआ। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की और आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सत्ता से विदाई की।बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं।कौन हैं रेखा गुप्तारेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से विधायक हैं। उनका राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू हुआ था। छात्र राजनीति में रहते हुए वे दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव चुनी गई थीं। रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जुलाना में हुआ था, लेकिन उनके पिता की नौकरी के कारण उनका परिवार दिल्ली आ गया था। दिल्ली में वैश्य समुदाय की संख्या बहुत ज्यादा है, और बीजेपी का कोर वोट बैंक भी यही समुदाय है। इस समय देश में बीजेपी की कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं है, ऐसे में रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी महिलाओं को एक अच्छा संदेश दिया है।बीजेपी की आंधी में उड़ी थी AAPबता दें कि कुछ दिनों पहले हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज की। पिछले एक दशक से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी। इस चुनाव में पूर्व सीएम और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत AAP के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। पार्टी के बड़े नेताओं में मुख्‍यमंत्री आतिशी ही अपनी सीट (कालकाजी) बचाने में कामयाब रहीं। जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा।

https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/delhi/delhi-new-cm-announcement-rekha-gupta-will-be-the-new-chief-minister-of-capital-article-1958470.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.