ट्रेंडिंग
Tata Projects के राइट्स इश्यू में हिस्सा लेगी Tata Sons, लगाएगी ₹1432 करोड़ - tata sons will invest ... Fed Fund Rates: इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती कर सकता है फेडरल रिजर्व, लेकिन सितंबर से ही मिल स... Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को बड़ा झटका, सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका ... कार्तिक आर्यन से लेकर रितेश-जेनेलिया और विक्की-कैटरीना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ह... सोने ने पहली बार क्रॉस किया $3000 का मार्क, 2025 में $3050 डॉलर तक पहुंच जाएगा भाव - gold pierced th... Holi 2025 Wishes: रंगों की बहार आई, होली की मस्ती छाई! प्यार, उमंग और खुशियों के रंगों के साथ प्रियज... Jhunjhunwala's ने Titan में घटाई होल्डिंग, अब पोर्टफोलियो में इस नए स्टॉक को मिली टॉप पोजिशन - jhunj... Railway News: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, पटना समेत 60 स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव ... Pakistan Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई घायल, नमाज से पहले फिट किया था ... Holi 2025: होली में पीते हैं भांग-ठंडाई तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है BP, हार्ट के लिए खतरा - holi 2...

Russia-Ukraine Ceasefire : पुतिन ने पूरी दुनिया के सामने की पीएम मोदी की तारीफ, यूक्रेन से जंग रोकने पर कह दी बड़ी बात – russia ukraine ceasefire putin says reservation on ceasefire deal thanks pm modi

9

Putin Thanks PM Modi: रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने में पूरी दुनिया लगी हुई है। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से जारी जंग को रोकने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने 30 दिन के अंतरिम संघर्ष विराम के अमेरिकी प्रस्ताव का सशर्त समर्थन किया। शांति बहाली के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया। पुतिन ने अपने आभार भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शी जिनपिंग का जिक्र किया।पुतिन ने की  भारत की तारीफरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूस युद्ध विराम के प्रस्तावों को स्वीकार करता है, लेकिन यह शर्त रखता है कि इससे स्थायी शांति स्थापित हो और युद्ध के असली कारण खत्म हों। जब पुतिन से पूछा गया कि क्या यूक्रेन युद्ध विराम के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के नेता ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने चीन, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं का भी जिक्र किया और कहा कि ये सभी देश युद्ध को खत्म करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, जिससे जान-माल की हानि को रोका जा सके।संबंधित खबरेंरूस युद्ध रोकने के लिए तैयार…पुतिन ने यह भी कहा कि, रूस युद्ध रोकने के लिए तैयार है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब इससे लंबे समय के लिए शांति स्थापित हो और युद्ध के कारण पूरी तरह खत्म हों। उन्होंने सऊदी अरब में हुई अमेरिका-यूक्रेन वार्ता का भी जिक्र किया और कहा कि यूक्रेन शायद अमेरिका के दबाव में आकर युद्ध विराम के लिए राजी हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि, यूक्रेन ने शायद अमेरिका से खुद इस युद्ध को खत्म करने के लिए मदद मांगी होगी, क्योंकि हालात लगातार बदल रहे हैं।भारत का ये रूखबता दें कि इससे पहले फरवरी में, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया था और भारत की स्थिति को दोहराया था कि संघर्ष को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने युद्धविराम पर पुतिन की प्रतिक्रिया का मज़ाक उड़ाते हुए उनके बयान को “पहले से तय” और “गुमराह करने वाला” बताया। बता दें कि ज़ेलेंस्की ने कहा कि पुतिन असल में युद्ध रोकने की योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुतिन सिर्फ़ दिखावा कर रहे हैं और फ्रंटलाइन पर शांति बनाए रखने के विचार को पहले ही खारिज कर चुके हैं। ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि पुतिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलकर यह बताने से डरते हैं कि वह युद्ध जारी रखना चाहते हैं और यूक्रेन को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखते हैं।इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच अंतिम समझौते को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस चर्चा में उन क्षेत्रों पर विचार किया जा रहा है जो यूक्रेन के नियंत्रण में रह सकते हैं या रूस के कब्ज़े में जा सकते हैं। इसके अलावा, कुछ अहम बुनियादी ढाँचे, जैसे एक बड़ा बिजली संयंत्र, किसके अधिकार में रहेगा, इस पर भी बातचीत हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.