ट्रेंडिंग
विपश्यना से निकलते ही अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची हलचल... Gold Smuggling Case : ‘मुझे 10-15 थप्पड़ मारे...' ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस! Adani Green Energy से लेकर KPI Green Energy तक, बीते सप्ताह कैसी रही रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स की चाल... शेयर बाजार के आने वाले हैं अच्छे दिन! - is stock market showing up early signs of improvement is cor... Indian Bank जुटाएगा फंड, 20 मार्च को बोर्ड का फैसला आएगा सामने - indian bank board to consider a pro... पत्नी का दूसरे मर्दों से अश्लील चैट करना पति के लिए मानसिक क्रूरता है: हाईकोर्ट - wife vulgar talk w... 8th Pay Commission में कांस्टेबल की होगी 62000 रुपये सैलरी! क्लर्क-चपरासी का ये होगा सैलरी स्ट्रक्चर... 'मैं नहीं चाहता था कि पीएम मोदी...' अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों बदलवाया PM Narendra Modi के काफिले क... Small Saving Scheme: छोटी-छोटी बचत योजनाओं पर कितना मिलेगा ब्याज! मार्च के अंत में सरकार करेगी ऐलान ... Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता IPS रामचंद्र राव को तुरंत छुट्टी पर भेजा गया...

IPOs This Week: 17 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट – ipo next week paradeep parivahan ipo divine hira jewellers ipo arisinfra solutions ipo pdp shipping ipo super iron foundry ipo listings this week

2

IPOs This Week: IPO मार्केट मंदी के दौर से गुजर रहा है। मेनबोर्ड सेगमेंट में नए पब्लिक इश्यूज का सूखा चल रहा है। 17 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में भी IPO मार्केट की सुस्ती जारी रहेगी। नए हफ्ते में 3 नए IPO ओपन होने जा रहे हैं। इनमें से 2 SME सेगमेंट के हैं, वहीं 1 मेनबोर्ड सेगमेंट से है। पहले से खुला कोई IPO नए हफ्ते में नहीं रहेगा। नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो नए सप्ताह में केवल 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल…Paradeep Parivahan IPO: 44.86 करोड़ रुपये का यह इश्यू 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 93-98 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 रुपये है। IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 24 मार्च 2025 को लिस्ट होंगे।Divine Hira Jewellers IPO: यह इश्यू भी 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद होगा। कंपनी 31.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 है। IPO बंद होने पर अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 मार्च को हो सकती है।संबंधित खबरेंArisinfra Solutions IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट का यह इश्यू 20 मार्च को खुलने वाला है। इसमें 2.86 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। IPO की क्लोजिंग 25 मार्च को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 26 मार्च को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 मार्च 2025 को हो सकती है। IPO के लिए प्राइस बैंड की घोषणा होना अभी बाकी है।Ather Energy ने फाइल किए अपडेटेड IPO पेपर, ₹14000 करोड़ की वैल्यूएशन पर नजरइन कंपनियों की होगी लिस्टिंगनए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दोनों कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। पहली कंपनी PDP Shipping है, जिसके शेयर BSE SME पर 18 मार्च 2025 को लिस्ट हो सकते हैं। इसका इश्यू फुली सब्सक्राइब हुआ था। दूसरी कंपनी Super Iron Foundry है। यह भी BSE SME पर 19 मार्च को लिस्ट हो सकती है। कंपनी का IPO 1.5 गुना भरा था।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.