विपश्यना से निकलते ही अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची हलचल – arvind kejriwal met senior bjp leader lakshmi kanta chawla at his residence in amritsar
दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल आप मुखिया, पंजाब में विपश्यना ध्यान कर रहे हैं।इसी बीच शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब दौरे के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 मार्च) को अमृत्सर में बीजेपी नेता लक्षमी कांता चावला से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।केजरीवाल के कदम से दिल्ली से पंजाब तक हलचलदिल्ली के बाद अब पंजाब पर फोकसवहीं जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अमृतसर में विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद 18 मार्च को लुधियाना में एक बड़ी रैली होगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जनता को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, क्योंकि इससे पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को बल मिलेगा।