Delhi CM Oath Ceremony Live: रेखा गुप्ता लेंगी सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल – delhi cm oath ceremony live rekha gupta bjp leaders swearing-in at ramlila maidan pm modi amit shah
FEBRUARY 20, 2025 / 8:41 AM ISTDelhi CM Oath Ceremony Live: प्रवेश वर्मा ने रखा प्रस्तावसुषमा स्वराज ने बीजेपी के ही पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की जगह मुख्यमंत्री का जिम्मा संभाला था और अब बुधवार को जब बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई, तो केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को ही मुख्य प्रस्तावक बनाया गया। उन्होंने ही सबसे पहले रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुनने के लिए प्रस्ताव रखा। जिसका सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने अनुमोदन और बाकी सभी विधायकों ने समर्थन किया। हालांकि, खुद प्रवेश वर्मा भी सीएम पद की रेस में शामिल थे।