ट्रेंडिंग
Minimalist की खरीद के लिए HUL को CCI से हरी झंडी, कितने करोड़ की रहेगी डील - cci approved hindustan ... PM मोदी ने जॉइन किया ट्रुथ सोशल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस बात के लिए कहा- शुक्रिया - prime min... Malaika Arora: 'मुझे अपनी मां का नंबर...', मलाइका अरोड़ा ने क्यों लगाई 16 साल के बच्चे की क्लास? - a... UP की तरह दिल्ली में भी होगा Anti-Romeo Squad - yogi model will be implemented in delhi too anti rom... भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की होने वाली है चांदी... बरसेगा पैसा, सरकार ने बनाया अरबों का फंड... गोल्ड की जगह क्या सिल्वर में पैसा लगाना चाहिए! - silver price crossed rs 100000 should you invest in... Aurangzeb Grave Row : औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पत्थरबाजी, DCP समेत ... शिक्षा-नौकरी और राजनीति में भी OBC को 42% आरक्षण, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला - cm revanth reddy sa... चांदी 100000 रुपये के पार, अभी निवेश करने पर 3-4 महीनों में हो सकती है 20% कमाई - silver crosses rup... NEET PG 2025 एग्जाम की डेट आई सामने, इस दिन होगा परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स - neet pg exam date 202...

Trade setup for March 17: सोमवार को बाजार खुलने पर पकड़ने हैं मुनाफे वाले सौदे, तो इन बातों का रखें ध्यान – trade setup for march 17 things to remember before market opening to catch profitable deals keep a watch on stocks like indusind bank tata motors ola electric

7

पिछले कुछ सत्रों में इंट्राडे लो से शानदार रिकवरी देखने के बाद, निफ्टी 50 इंडेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच कमजोर हो गया और 22,400 से नीचे बंद हुआ। सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बावजूद, बाजार उच्च स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहा। शुक्रवार को शेयर बाजार होली के चलते बंद थे। बीते सप्ताह निफ्टी में लगभग 1% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 ने सेशन की क्लोजिंग नुकसान के साथ की। निफ्टी बैंक ने लगातार 47,840 के स्तर का बचाव किया और गुरुवार को 48,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।अब सभी की निगाहें 19 मार्च को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग पर टिकी हैं। फेड के कमेंट्स बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे। देश के अंदर मार्केट पार्टिसिपेंट्स विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे। उनकी ओर से भारतीय शेयरों में बिकवाली लगातार जारी है।चार्ट पर क्या संकेत दे रहा है निफ्टी 50संबंधित खबरेंएलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पिछले तीन दिनों से, निफ्टी काफी हद तक 22,350-22,550 की रेंज के अंदर बना हुआ है। 22,550 से ऊपर की निर्णायक चाल शॉर्ट टर्म में मीनिंगफुल रैली को गति दे सकती है। इसके विपरीत, 22,350 से नीचे की निर्णायक गिरावट शॉर्ट टर्म में सेंटिमेंट को कमजोर कर सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, बाधा या 22,600 की अपर रेंज से ऊपर की निर्णायक बढ़त शॉर्ट टर्म में 23,000 के स्तर की ओर नए सिरे से खरीदारी का उत्साह पैदा कर सकती है। हालांकि, 22,300 की लोअर रेंज से नीचे कोई भी कमजोरी इंडेक्स को 22,000 के अगले सपोर्ट लेवल तक नीचे खींच सकती है।सोमवार के कारोबारी सत्र से पहले इन शेयरों पर रखें नजरIndusInd Bank: RBI ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है। साथ ही बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को निर्देश दिया है कि वह अकाउंट्स में अनुमानित 2,100 करोड़ रुपये के अंतर से जुड़ी सुधारात्मक कार्रवाई इसी महीने पूरी कर ले। इंडसइंड बैंक ने इसी सप्ताह अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था। इसका बैंक की नेट वैल्यू पर 2.35 प्रतिशत असर पड़ने का अनुमान है। खुलासे के तुरंत बाद, बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।Tata Motors: कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया है कि उसका बोर्ड ₹2,000 करोड़ तक के फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बुधवार, 19 मार्च को बैठक करेगा।Ola Electric: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली और व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसी रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने लगभग ₹18-20 करोड़ के भुगतान में चूक के लिए ओला इलेक्ट्रिक की सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलोजिज को NCLT में घसीटा है।SpiceJet: स्पाइसजेट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए एयरलाइन में कुछ हिस्सेदारी बेची। आंकड़ों के अनुसार, सिंह ने इन ब्लॉक डील के जरिए 1.15 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 0.89% बेचा। 1.15 करोड़ शेयर ₹45.34 प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे लेनदेन की कुल वैल्यू ₹52 करोड़ हो गया।Vishal Mega Mart: 17 मार्च को कंपनी का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है।JB Chemicals & Pharmaceuticals: कंपनी ने शुक्रवार 14 मार्च को घोषणा की कि गुजरात के पनोली में इसकी API (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट) मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (डी9) ने बिना किसी ऑब्जर्वेशन के यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) न को सफलतापूर्वक पास कर लिया है।Shilpa Medicare: USFDA ने शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज की रायचूर स्थित यूनिट-2 के लिए 0 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। यूएस एफडीए ने 10-14 मार्च, 2025 तक शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज की यूनिट-2 का इंस्पेक्शन किया।Dalmia Bharat: कंपनी की मैटेरियल सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट (उत्तर पूर्व) लिमिटेड ने असम के होजई जिले के लंका में अपनी नई एक्सपेंडेड 2.4 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) सीमेंट ग्राइंडिंग कैपेसिटी में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.