ट्रेंडिंग
PM Modi Podcast: 'पाकिस्तान ने शांति का जवाब विश्वासघात से दिया'; लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में बोल... 16 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय... Aaj Ka Rashifal: कैसा होगा आपका सोमवार का दिन, जानें क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifal toda... Lex Fridman : पीएम मोदी के साथ पूरे 3 घंटे का पॉडकास्ट, जानें कौन हैं साइंटिस्ट और रिसर्चर लेक्स फ्र... PM Modi Podcast with Lex Fridman: 'लोगों को जिंदा जला दिया गया था...': पीएम मोदी ने पहली बार 2002 गु... Virat Kohli: BCCI के इस नियम से विराट कोहली हुए नाराज, क्रिकेट टूर पर फैमिली के साथ होने पर दिया बड़... VIDEO : इंडिया-PAK में किसकी क्रिकेट टीम बेहतर...पीएम मोदी ने दिया ये गजब का जवाब - pm modi on india... Krrish 4: राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान - rakesh... 'वो खुद को क्या...' जब इमरान हाशमी से नाराज हो गए थे पाकिस्तानी एक्टर, फिल्म जन्नत को लेकर किया ये ब... Heat Wave Alert: मार्च में ही पारा 40 के पार...तपने लगी धरती, बंगाल से लेकर तेलंगाना तक हीट वेव का अ...

Molestation at Holi party: होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़, नशे में धुत अभिनेता पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज – tv actress accuses drunk co star for harassment and molestation at holi 2025 party files complaint

4

Molestation at Holi party: 29 साल की एक टीवी अभिनेत्री ने अपने सह-कलाकार के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें अभिनेत्री ने शुक्रवार (14 मार्च) को मुंबई में होली समारोह के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री के अनुसार, आरोपी नशे में था और उसके विरोध के बावजूद उसने उसे जबरदस्ती रंग लगाया। घटना से परेशान होकर उसने अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक होली पार्टी में हुई। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उसका सह-कलाकार काफी नशे में आया और उसके विरोध के बावजूद उसे रंग लगाने का प्रयास किया। पुलिस को दिए गए अपने बयान में अभिनेत्री ने कहा, “वह मुझ पर और पार्टी में अन्य महिलाओं पर रंग लगाने की कोशिश कर रहा था। मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी, इसलिए मैंने विरोध किया और वहां से चली गई।”‘फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में बताया, “मैं छत पर पानीपुरी की दुकान के पीछे छिप गई, लेकिन वह मेरे पीछे आया और मुझ पर रंग लगाने की कोशिश की। मैंने अपना चेहरा ढक लिया, लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया।”संबंधित खबरेंअभिनेत्री ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि रंग लगाने के बाद फिर उसने मुझसे कहा, “मैं तुमसे प्यार करता हूं और देखता हूं कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है। इसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मुझ पर रंग लगा दिया। मैंने उसे धक्का देकर दूर कर दिया। मैं मानसिक रूप से सदमे में थी और सीधे वॉशरूम चली गई।”उन्होंने आगे पुलिस को बताया कि जब उन्होंने अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने आरोपी अभिनेता से बात की। हालांकि, पीछे हटने के बजाय उसने कथित तौर पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। आरोपी अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1)(i) के तहत आरोप लगाया गया है।घटना के बाद अभिनेत्री ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और आरोपी अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जांच अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उसे एक कानूनी नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा पुलिस पार्टी में अन्य मेहमानों के बयान दर्ज कर रही है। आगे के सबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है।ये भी पढ़ें- North Macedonia Fire: नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर मौत, 100 से ज्यादा घायलकई मशहूर टीवी शो और मिनी-सीरीज में नजर आ चुकी अभिनेत्री ने बताया कि जिस कंपनी में वह काम करती हैं, उसने बिल्डिंग की छत पर होली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया था। इसमें 30 वर्षीय पुरुष सह-कलाकार भी शामिल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.