ट्रेंडिंग
IndusInd Bank share price : RBI ने कहा बैंक की वित्तीय सेहत में खराबी नहीं, इंडसइंड बैंक के शेयरों क... Patanjali Foods पर जेफरीज ने दी खरीदी की राय, टारगेट में किया करीब 20% का इजाफा - jefferies gave a b... PM Modi On Lex Fridman Podcast: मैं कभी अकेलापन महसूस नहीं करता, ‘वन प्लस वन’ सिद्धांत में है विश्वा... Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे मजबूत शुरुआत के संकेत, अमेरिकी और एशियाई बाजारों ... Gold Rate Today: सोमवार 17 मार्च को सस्ता हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट - gold rate today... Kiwi for Diabetes: शुगर के मरीजों के लिए अमृत है कीवी, डेंगू और मलेरिया भी जड़ से होगा खत्म, ऐसे करे... Hathras : 20 साल से छात्राओं के साथ गलत काम कर रहा था प्रोफेसर, नंबर बढ़ाने का झांसा देकर बनाए अश्ली... Business Idea: झाड़ू का बिजनेस कर देगा कमाल, सिर्फ 15000 रुपये में करें शुरू, हर महीने होगी अंधाधुंध... PM Modi Podcast: 'पाकिस्तान ने शांति का जवाब विश्वासघात से दिया'; लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में बोल... 16 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय...

Heat Wave Alert: मार्च में ही पारा 40 के पार…तपने लगी धरती, बंगाल से लेकर तेलंगाना तक हीट वेव का अलर्ट – weather news latest updates imd issues heatwave alerts for telangana delhi temperature

3

Heat Wave Alert:  होली के बाद उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है। मार्च के महीने में ही गर्मी का कहर शुरू हो चुका है। यहां अभी से पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है। पिछले दिनों राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है।तेलंगाना में हीट वेव तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल और जगतियाल में बहुत गर्म हवाएँ (लू) चल सकती हैं। राज्य के बाकी हिस्सों में भी गर्मी तेज़ रहेगी, जहाँ तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। नेराडिगोंडा, मंदमरी और वीरनापल्ले जैसे इलाकों में 41.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया। 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा, और अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध देखने को मिल सकता है। 21 मार्च को राहत की उम्मीद है, क्योंकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।संबंधित खबरेंपश्चिम बंगाल भी गर्मी का असरभारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चल सकती है। यह स्थिति मंगलवार तक बनी रहेगी। गंगा क्षेत्र के बाकी हिस्सों में मंगलवार तक तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री तक कम हो सकता है। वहीं 20 मार्च के बाद, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।हैदराबाद का मौसमवहीं हैदराबाद के मौसम की बात करें तो यहां दिन में तपमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई है। वहीं रात में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। फिलहाल हैदराबाद में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।मौसम अलर्ट में रंगों का मतलब क्या होता है?भारतीय मौसम विभाग (IMD) मौसम की गंभीरता को समझाने के लिए रंगों का इस्तेमाल करता है। इससे लोग और अधिकारी संभावित खतरों के लिए तैयार हो सकते हैं। हरा (Green): कोई खतरा नहीं, सब कुछ सामान्य है। पीला (Yellow): सावधान रहें! – मौसम खराब हो सकता है और रोज़मर्रा के कामों में दिक्कत आ सकती है। नारंगी (Orange): तैयार रहें! – बहुत खराब मौसम हो सकता है, जिससे बिजली और यातायात पर असर पड़ सकता है। इस दौरान ज्यादा पानी पिएं और धूप से बचें। लाल (Red): बहुत ज्यादा खतरा! – मौसम काफी खराब हो सकता है, और सरकार को तुरंत कदम उठाने की जरूरत होती है। रेड अलर्ट के दौरान सड़कें बंद हो सकती हैं, बिजली कट सकती है और लोगों को दोपहर में बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.