Business Idea: झाड़ू का बिजनेस कर देगा कमाल, सिर्फ 15000 रुपये में करें शुरू, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई – business idea broom making every household demand earn good money check details
देश में बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के युवा अपना खुद का छोटा मोटा कारोबार (Business) शुरू कर रहे हैं। आप भी छोटे-मोटे कारोबार के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही झाड़ू बनाने (Broom Making) का बिजनेस है। इसे कम पैसे में घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी हर घर में साल भर बनी रहती है। कुल मिलाकर झाड़ू की डिमांड साल भर बनी रहती है। आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल (Ancient times) से लोग अपने घरों और आसपास होने वाली गंदगी और धूल को साफ (Clean) करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते है।प्राकृतिक झाड़ूओं का खास महत्व रहता है। अब कई तरह के झाड़ू चलन में आ गए हैं। घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू बाजार में नजर आते हैं। झाड़ू उन प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में आता है। जिसकी मांग साल भर एक जैसी बनी रहती है।कैसे बनाएं झाड़ू?संबंधित खबरेंवैसे तो झाड़ू को आम तौर पर कारीगर ही तैयार करते हैं। लेकिन कम समय में ज्यादा से ज्यादा झाड़ू बनाना है तो मशीनें खरीद सकते हैं। मशीनों का चयन आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल या खुद बाजार जाकर भी कर सकते हैं। झाड़ू को कई तरह से बनाया जा सकता है। आपको तय करना है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं। हालांकि इसे बनाने के लिए आम तौर पर कच्चे माल के रूप में ब्रूम हैंडल केप, प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर आदि की जरूरत पड़ती है। जिससे ये झाड़ू को आकर दिया जाता है। प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर की मदद से इसको बांधा जाता है।झाड़ू की मांगहमारे देश में सबसे अधिक मांग सिंक झाड़ू (हार्ड ब्रूम) एवं फूल झाड़ू (सॉफ्ट ब्रूम) की है। ऐसे झआड़ू हाथ से ही बनाए जाते हैं। झाड़ू बनाने का कारोबार आप बहुत कम जगह में शुरू कर सकते हैं। गांव हो या शहर, हर जगह इसकी बंपर डिमांड रहती है।लागत और कमाईझाड़ू बनाने के बिजनेस को आप 15,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो हर महीने 40000 रुपये महीना आसानी से कमा लेंगे। इसके अलावा, आपके झाड़ू की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी आपकी कमाई भी उतनी अच्छी होगी।Business Idea: रेलवे के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई