ट्रेंडिंग
जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन और एमनेस्टी से जुड़े NGO पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग से जुड़ा है मामला - ed... Allianz के जाने के बाद कौन होगा Bajaj Finserv का पार्टनर? लिस्टिंग को लेकर ये है प्लान - know about ... 8th Pay Commission में 1 से 10 लेवल तक इतनी बढ़ेगी सैलरी, फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ये होगा सैलरी स्... इस देश के किसान खेती में कर रहे हैं यूरिन का इस्तेमाल, खाद से तोड़ा रिश्ता, जानिए फायदे - us state o... इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से होते हैं 5 बड़े फायदे, आपको नहीं होगी जानकारी - income tax return fil... Navi छोड़कर स्टार्टअप शुरू करेंगे शोभित और अपूर्व, लेकिन इस नई स्ट्रैटेजी के साथ - top navi executiv... बाजार में दूसरे दिन खरीदारी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफ... Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानिये कितना कम हुआ 10 ग्राम गोल्ड का रेट - gold r... PDP Shipping IPO Listing: लिस्टिंग पर 19% का शॉक, कमजोर एंट्री के बाद और टूटे शेयर, चेक करें कारोबार... Gold Rate Today: सोना 90000 रुपये के करीब, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें? - gold rate today go...

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी भी घायल – jammu and kashmir encounter breaks out between security forces and terrorists in kupwara terrorist killed cop injured

18

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार (17 मार्च) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा, “जैसे ही सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेर लिया, उन्होंने आसपास के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है।”ये भी पढे़ं- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर पर हुई पैसों की बारिश, ट्रस्ट ने 5 साल में 400 करोड़ रुपये का चुकाया टैक्ससंबंधित खबरेंउन्होंने कहा, “घेरे गए इलाके में कथित तौर पर दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। आतंकवादियों के सभी निकास मार्गों को बंद किया जा रहा है।” आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान समूह (SOG) की एक संयुक्त टीम ने खतरे को खत्म करने के लिए एक समन्वित अभियान शुरू किया था।इस बीच, सफल ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। क्षेत्र के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए घर के अंदर रहें तथा मुठभेड़ स्थल के पास जाने से बचें। जम्मू-कश्मीर पुलिस इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की मदद कर रही है।पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की थी। इससे पहले, सुरक्षा बलों ने रियासी जिले के माहौर के सिंबली शाजरू इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “हंदवाड़ा के क्रुम्हूरा-जचलदारा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.