ट्रेंडिंग
जबरन सर्विस चार्ज पर CCPA सख्त, दिल्ली के 5 रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर रिफंड के आदेश दिए गए - ccpa ... Gmail Account Access: कोई और तो नहीं चला रहा आपका जीमेल अकाउंट, कहां-कहां खुली है मेल आईडी? ऐसे करें... Gold Rate Today: हरे निशान पर खुला सोना, जानिये आज मंगलवार 29 अप्रैल का गोल्ड रेट - gold rate today ... Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब - how lo... Bank Holidays 2025: आज से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कहां-कहां होगी बैंकों की छुट्टी - ba... Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें... 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें! - which is better buy home on a home loan or rent one watch...

Income Tax: 31 मार्च से पहले जरूर पूरे कर लें ये काम, नहीं तो चुकाना पड़ेगा लाखों रुपये टैक्स – income tax complete these steps before 31st of march you will be able to save tax in lakhs

14

सरकार ने यूनियन बजट 2025 में इनकम टैक्स में बड़ी राहत का ऐलान किया। इससे टैक्सपेयर्स काफी खुश हैं। लेकिन, टैक्स के नियमों में ये बदलाव अगले वित्त वर्ष से लागू होंगे। आपको वित्त वर्ष 2024-25 का टैक्स प्लान पुराने नियमों के हिसाब से करना होगा। इस वित्त वर्ष के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसलिए टैक्स-सेविंग्स के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है। अगर आपने 31 मार्च से पहले टैक्स-सेविंग्स के लिए कदम नहीं उठाए तो आपको काफी ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ सकता है। मनीकंट्रोल आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो टैक्स-सेविंग्स में आपकी काफी मदद करेंगे।इनकम टैक्स की सही रीजीम का चुनावसैलरीड टैक्सपेयर के पास हर वित्त वर्ष में इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम और नई रीजीम के बीच स्विच करने का विकल्प है। टैक्स रीजीम में बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त भी किया जा सकता है। आम तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। पुरानी रीजीम में PPF, ELSS सहित करीब एक दर्जन ऑप्शंस में निवेश कर डिडक्शन क्लेम करने की सुविधा मिलती है। लेकिन, इस रीजीम में टैक्स के रेट्स ज्यादा हैं। नई रीजीम में ज्यादातर डिडक्शन क्लेम करने की सुविधा नहीं है। लेकिन, टैक्स के रेट्स कम हैं। इसलिए अगर सैलरीड टैक्सपेयर हैं तो सोचसमझ कर नई और पुरानी रीजीम में से किसी एक का चुनाव करें। अगर आपको इसमें दिक्कत आ रही है तो आप टैक्स कंसल्टेंट की मदद ले सकते हैं।पुरानी रीजीम में डिडक्शन का दावासंबंधित खबरेंअगर आप इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा आप NPS में अतिरिक्त 50,000 रुपये का निवेश कर डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80डी के तहत 75,000 रुपये तक के डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। कोई व्यक्ति खुद और परिवार के लिए हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर 25,000 रुपये के डिडक्शन का दावा कर सकता है। इसके अलावा वह अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर 50,000 रुपये डिडक्शन का दावा कर सकता है। सेक्शन 80सी और 80डी मिलाकर आप 2.25 लाख रुपये डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। इसमें एनपीएस का अतिरिक्त 50,000 रुपये शामिल कर दे तो यह अमाउंट 2.75 लाख रुपये हो जाता है।होम लोन/HRA पर टैक्स बेनेफिटअगर आप इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो होम लोन पर भी डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 24बी के तहत होम लोन के इंटरेस्ट पर मैक्सिमम 2 लाख रुपये डिडक्शन का दावा किया जा सकता है। जो लोग किराए के घर में रहते हैं वे HRA पर टैक्स बेनेफिट का दावा कर सकता हैं। इससे टैक्सपेयर का टैक्स काफी घट जाएगा। टैक्स सेविंग्स में HRA से काफी मदद मिल जाती है। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है।मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है। आपको हर महीने 20,000 रुपये HRA मिलता है। आप दिल्ली में हर महीने 25,000 रुपये घर का किराया देते हैं। आप हर महीने 20,000 रुपये के एचआरए पर एग्जेम्प्शन का दावा कर सकते हैं। या आप बेसिक सैलरी के 50 फीसदी पर एचआरए का दावा कर सकते हैं। आपके मामले में यह 25,000 रुपये हो जाएगी। या आप चुकाए गए किराए में से बेसिक सैलरी के 10 फीसदी को घटाने के बाद जो अमाउंट आता है उस पर एग्जेम्प्शन का दावा कर सकते हैं। आपके मामले में यह 20,000 रुपये हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.