ट्रेंडिंग
मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, PV और इलेक्ट्रिक कारों की भी बढ़ेगी ... 8वें वेतन आयोग में ये होगा salary Structure - what would be the salary structure in 8th pay commissi... World's Most Expensive Mango: 3 लाख रुपये किलो बिकता है ये आम, कर्नाटक के किसान ने कर दिया कमाल - wo... BHEL Admit Card 2025: बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री, घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड - bhel admit car... हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का है प्लान? कोई भी फैसला लेने से पहले इन 5 राइडर्स का रखें ध्यान, प्लान में... PAN के बाद अब Voter ID भी होगा आधार से लिंक? चुनाव आयोग कर सकता है बड़ा ऐलान - linking aadhar with v... जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन और एमनेस्टी से जुड़े NGO पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग से जुड़ा है मामला - ed... Allianz के जाने के बाद कौन होगा Bajaj Finserv का पार्टनर? लिस्टिंग को लेकर ये है प्लान - know about ... 8th Pay Commission में 1 से 10 लेवल तक इतनी बढ़ेगी सैलरी, फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ये होगा सैलरी स्... इस देश के किसान खेती में कर रहे हैं यूरिन का इस्तेमाल, खाद से तोड़ा रिश्ता, जानिए फायदे - us state o...

Multibagger Stock: 5 साल में 23494% का छप्परफाड़ रिटर्न, ₹50000 के बन गए ₹1 करोड़ – multibagger stock aditya vision turned rs 50000 to rs 1 crore in five years with 23494 percent return

2

Multibagger Share: कम वक्त में मालामाल करने वाला शेयर तलाश रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। एक मॉडर्न मल्टी-ब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन के शेयर ने पिछले 5 साल में 23400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले जो शेयर 5 रुपये का भी नहीं था, वह आज की तारीख में लगभग 425 रुपये के लेवल पर है। यह शेयर है आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Ltd)।आदित्य विजन की शुरुआत 1999 में बिहार के पटना में सिर्फ एक रिटेल स्टोर से हुई थी। अब यह बिहार के सभी जिलों और झारखंड और उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के सभी प्रमुख शहरों में मौजूद है। कंपनी का मार्केट कैप 5400 करोड़ रुपये है।5 साल में 1 लाख के बनाए 2 करोड़ रुपयेसंबंधित खबरें5 साल पहले 11 मार्च 2020 को Aditya Vision के शेयर की कीमत बीएसई पर 1.8 रुपये थी। 17 मार्च 2025 को शेयर 424.70 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच निवेशकों को रिटर्न मिला 23494.44 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में लगभग 60 लाख रुपये बन गए होंगे। लेकिन तभी जब बीच में शेयरों को बेचा न गया हो। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।पिछले एक साल में आदित्य विजन के शेयर की कीमत लगभग 30 प्रतिशत और एक महीने में 10 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं साल 2025 में अब तक यह 18 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।दिसंबर तिमाही में मुनाफा 24 करोड़ रुपयेआदित्य विजन का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 508.45 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 24.22 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.89 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,743.29 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 77.07 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 63.72 करोड़ रुपये दर्ज की गई।IRFC देगी 80 पैसे प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट पहले ही हो गई तय; शेयर में तेजीDisclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.