Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानिये कितना कम हुआ 10 ग्राम गोल्ड का रेट – gold rate today 18 march 2025 tuesday sone ka bhav delhi gold price agra
Gold Rate Today: आज मंगलवार 18 मार्च को सोना सस्ता हुआ है। होली के बाद नए हफ्ते में लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में गिरावट आई है। सोने के भाव में 100 रुपये तक की गिरावट आई है। देश के बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 89,550 रुपये के आसपास और 22 कैरेट गोल्ड 82,090 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 1,02,800रुपये के स्तर पर है। चेक करें आज 18 मार्च का सोने-चांदी का भाव।चांदी का रेट18 मार्च 2025 को चांदी का रेट 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी के भाव में 100 रुपये की गिरावट रही। कल चांदी का दाम 1,02,900 रुपये था।संबंधित खबरेंदिल्ली-मुंबई में सोने का रेट18 मार्च 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 82,240 रुपये और 24 कैरेट सोना 89,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 82,090 रुपये और 24 कैरेट सोना 87,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। देश के अन्य बड़े शहरों में भी सोने की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया। शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट दिल्ली 82,240 89,700 चेन्नई 82,090 89,550 मुंबई 82,090 89,550 कोलकाता 82,090 89,550 सोने की कीमतों में गिरावट का कारणपिछले कुछ दिनों की रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है, जिसका मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े नए आंकड़े हैं। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे निवेशकों का रुझान अन्य संपत्तियों की ओर बढ़ रहा है। अमेरिका में बेरोजगारी और उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने के कारण भी सोने की मांग प्रभावित हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि ब्याज दरें स्थिर रहती हैं या बढ़ती हैं, तो सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है, हालांकि, लंबे समय में यह निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।कैसे तय होती हैं देश में सोने की कीमत?भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।Business Idea: झाड़ू का बिजनेस कर देगा कमाल, सिर्फ 15000 रुपये में करें शुरू, हर महीने होगी