ट्रेंडिंग
सीनियर सिटीजन को मार्च में ये बैंक ऑफर कर रहे हैं FD पर बेस्ट इंटरेस्ट, चेक करें डिटेल्स - fixed dep... सुपरचार्जिंग सिस्टम से चीन की BYD ने दुनियाभर में मचाई धूम, कंपनी का मार्केट कैप भारत की टॉप-5 ऑटो क... Income tax: इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से किसमें है ज्यादा फायदा? - income tax new regime ... Market View: Nifty ने पिछले 7 सत्रों के कंसोलिडेशन जोन को तोड़ा, जानें 19 मार्च को कैसी रहेगी निफ्टी... सरकार ने महिलाओं के लिए आसान किये फैमिली पेंशन के नियम, विधवा-तलाकशुदा महिलाएं भी कर सकती हैं दावा -... 'लुटेरे की याद में नेजा मेला नहीं होगा': Neja Mela को लेकर संभल में क्यों है तनाव? यूपी पु... थाईलैंड में वीजा फ्री स्टे 60 से घटकर 30 दिन हुआ, ये नियम इन देशों के नागरिकों पर होगा लागू - thaila... मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, PV और इलेक्ट्रिक कारों की भी बढ़ेगी ... 8वें वेतन आयोग में ये होगा salary Structure - what would be the salary structure in 8th pay commissi... World's Most Expensive Mango: 3 लाख रुपये किलो बिकता है ये आम, कर्नाटक के किसान ने कर दिया कमाल - wo...

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से होते हैं 5 बड़े फायदे, आपको नहीं होगी जानकारी – income tax return filing benefits if your income is below tax limit file itr to get these benefits

2

Income Tax Return: भले ही आपकी इनकम टैक्स की सीमा में न आती हो, फिर भी ITR फाइल करने के कई फायदे हैं। यह सिर्फ टैक्स चुकाने का जरिया नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट है, जो लोन, निवेश, वीजा और अन्य कई मामलों में मददगार साबित होते हैं। टैक्सपेयर्स को 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनकी इतनी इनकम नहीं कि वह रिटर्न फाइल करें। लेकिन यहां आपको बता दें कि अगर आपकी इनकम इनकम टैक्स की बताई लिमिट से कम है तो भी आप रिटर्न फाइल करें। भले ही इनकम इस सीमा से कम हो, तब भी ITR फाइल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि हर व्यक्ति को ITR जरूर फाइल करना चाहिए क्योंकि इसके कई फायदे हैं। आइए जानते हैं क्यों।1. टैक्स रिफंड पाने के लिएअगर आपकी इनकम से पहले ही TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) काट लिया गया है, तो ITR फाइल करके आप यह पैसा वापस पा सकते हैं। यह TDS आपकी सैलरी, कमीशन, ब्याज या फीस पर कट सकता है। कई बार व्यक्ति की इनकम पर जरूरत से ज्यादा TDS काट लिया जाता है। इसे वापस पाने का एकमात्र तरीका ITR फाइल करना है। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आपका पैसा सरकार के पास ही फंसा रह जाएगा।संबंधित खबरें2. फ्यूचर में होने वाले नुकसान को एडजस्ट करने के लिएअगर किसी फाइनेंशियल ईयर में आपको कोई फाइनेंशियल नुकसान (जैसे शेयर बाजार, बिजनेस या प्रॉपर्टी में नुकसान) हुआ है, तो उसे अगले साल के मुनाफे के साथ एडजस्ट किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप ITR फाइल करें। यदि आप नुकसान वाले साल का रिटर्न फाइल नहीं करते, तो आप इस नुकसान को भविष्य में मुनाफे के साथ एडजस्ट नहीं कर पाएंगे। खासतौर पर, हाउस प्रॉपर्टी और कैपिटल एसेट्स से जुड़े लॉस को कैरी-फॉरवर्ड करने के लिए ITR जरूरी है।3. लोन लेने में आसानीअगर आप किसी बैंक या NBFC से लोन (जैसे होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन) लेना चाहते हैं, तो ITR एक मजबूत इनकम प्रूफ के रूप में काम करता है। बैंक और फाइनेंशियल संस्थाएं लोन आवेदन को तभी स्वीकार करती हैं, जब आप अपने इनकम का प्रमाण देते हैं। ITR न होने की स्थिति में भी लोन मिल सकता है, लेकिन तब ब्याज दर अधिक हो सकती है। इसलिए, भविष्य में लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो ITR फाइल करना फायदेमंद रहेगा।4. विदेश यात्रा और वीजा अप्लिकेशन के लिएअगर आप विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो कई देशों की वीजा अथॉरिटी आपसे इनकम प्रूफ मांग सकती हैं। खासतौर पर, अगर आप अमेरिका, कनाडा, यूरोप या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का वीजा अप्लाई कर रहे हैं, तो पिछले कुछ वर्षों का ITR जमा करना जरूरी हो सकता है। यह दस्तावेज वीजा प्रोसेस को तेज और आसान बना सकता है, क्योंकि यह आपकी आर्थिक स्थिरता को दिखाता है।5. फाइनेंशियल लेन-देन में विश्वसनीयता बढ़ाने के लिएअगर आप किसी बड़ी फाइनेंशियल डील, प्रॉपर्टी खरीदने या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ITR आपकी फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत दिखाने में मदद करता है। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर होती है और बैंकों व अन्य फाइनेंशियल संस्थानों के साथ आपके लेन-देन में आसानी होती है।Gold Rate Today: सोना 90000 रुपये के करीब, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?

Leave A Reply

Your email address will not be published.