हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का है प्लान? कोई भी फैसला लेने से पहले इन 5 राइडर्स का रखें ध्यान, प्लान में जरूर जोड़े – health insurance plan to buy keep these 5 riders in mind to take decision maternity opd cover
Health Insurance Plan: आजकल हेल्थ इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी हो गया है, लेकिन इसे खरीदते वक्त कई लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। पॉलिसी में इतने सारे टर्म्स और शर्तें होती हैं कि उन्हें समझना आम व्यक्ति के लिए भी मुश्किल है। फिर ये समझना कि उन टर्म्स में आपके लिए क्या सही है और क्या नहीं। खासकर, राइडर्स को लेकर लोग ज्यादा असमंजस में रहते हैं। राइडर्स यानी ऐसे एक्स्ट्रा बेनेफिट्स, जिन्हें आप अपनी पॉलिसी में जोड़कर इसे और बेहतर बना सकते हैं। इसमें ओपीडी कवर, मैटरनिटी बेनिफिट, नो क्लेम बोनस जैसे कई फायदे शामिल होते हैं।हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय सिर्फ बेसिक पॉलिसी लेना काफी नहीं है। राइडर्स आपको एक्स्ट्रा सुरक्षा देते हैं और इलाज के दौरान होने वाले बड़े खर्चों से बचाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आपको सिर्फ वही राइडर लेने चाहिए, जो आपकी जरूरत के हिसाब से सही हों। सही प्लानिंग से आप हेल्थ इंश्योरेंस का पूरा फायदा उठा सकते हैं और भविष्य में किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से बिना टेंशन निपट सकते हैं। अगर आप पहली बार हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं, तो आइए आपको कुछ जरूरी राइडर्स के बारे में बताते हैं, जो आपके बड़े काम आ सकते हैं।राइडर्स क्या होते हैं?संबंधित खबरेंराइडर्स हेल्थ इंश्योरेंस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स होते हैं, जो आपको बेसिक पॉलिसी में नहीं मिलते। इन्हें लेने से आपको ज्यादा कवरेज मिलती है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी को कस्टमाइज कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें, तो राइडर्स आपकी बीमा पॉलिसी का अडिशनल सिक्योरिटी कवर होते हैं, जो मुश्किल समय में आपके लिए फायदेमंद साबित होते हैं।मेटरनिटी कवर – पैरेंट्स बनने की तैयारी में मददगारअगर आप शादीशुदा हैं और बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह कवर आपके बहुत काम आएगा। मेटरनिटी राइडर डिलीवरी, प्री-नेटल (प्रेगनेंसी के दौरान देखभाल), पोस्ट-नेटल (डिलीवरी के बाद देखभाल) और कुछ मामलों में नवजात शिशु के इलाज का खर्च कवर करता है। हालांकि, इसमें 9 महीने से लेकर 6 साल तक का वेटिंग पीरियड हो सकता है, जो बीमा कंपनी पर निर्भर करता है। लेकिन अगर आप पहले से प्लानिंग करके इसे पॉलिसी में जोड़ लेते हैं, तो यह आपके लिए बहुत फायदे का सौदा हो सकता है।क्रिटिकल इलनेस कवर – गंभीर बीमारियों से सुरक्षाअगर आपके परिवार में हार्ट डिजीज, कैंसर, किडनी फेल्योर जैसी बीमारियों का इतिहास है, तो यह कवर लेना समझदारी होगी। इस राइडर के तहत, अगर आपको कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो बीमा कंपनी आपको एकमुश्त रकम देती है, जिससे आप अपना इलाज आसानी से करवा सकते हैं। इसमें 90 दिन की वेटिंग होती है और एक बार क्लेम करने के बाद यह कवर खत्म हो जाता है। अगर आपकी नौकरी भी तनावपूर्ण या रिस्की है, तो यह राइडर आपके लिए एक सेफ्टी नेट की तरह काम करेगा।हॉस्पिटल कैश कवर – हर दिन के खर्च की टेंशन खत्मयह राइडर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें लंबी हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत पड़ सकती है। इसमें बीमा कंपनी हर दिन के हॉस्पिटल में रहने के लिए एक तय रकम देती है, जिससे आप खाने-पीने, ट्रैवलिंग और छोटे-मोटे खर्चों का ध्यान रख सकते हैं। लेकिन इस कवर का फायदा तभी मिलेगा जब मरीज कम से कम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती रहे।रूम रेंट वेवर – बेहतर इलाज का फायदा उठाएंकई बार हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में रूम रेंट की लिमिट होती है, यानी आपको सिर्फ एक खास तरह का कमरा ही मिलेगा। लेकिन रूम रेंट वेवर राइडर लेने से आप अपनी पसंद का कोई भी कमरा ले सकते हैं, बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए। इसका मतलब है कि अगर आप बेहतर सुविधा वाला कमरा चाहते हैं, तो आपको पॉलिसी के बाहर से पैसे नहीं देने पड़ेंगे।ओपीडी राइडर – डॉक्टर की फीस और टेस्ट का खर्च भी कवर करेंअगर आपको बार-बार डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, तो ओपीडी राइडर आपके बहुत काम आ सकता है। यह डॉक्टर विजिट, डायग्नोस्टिक टेस्ट, ब्लड टेस्ट, एक्स-रे और दवाइयों के खर्च को कवर करता है। खासकर छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए यह राइडर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि बच्चों को डॉक्टर के पास बार-बार ले जाना पड़ता है।अन्य जरूरी राइडर्सएक्सीडेंटल डिसेबिलिटी राइडर – अगर किसी एक्सीडेंट में कोई विकलांगता आ जाती है, तो यह राइडर आर्थिक मदद देता है।मेंटल वेलबीइंग राइडर – मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े इलाज और थेरेपी का खर्च कवर करता है, जो आजकल बहुत जरूरी हो गया है।8th Pay Commission में 1 से 10 लेवल तक इतनी बढ़ेगी सैलरी, फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ये