ट्रेंडिंग
Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले, इन 2 राशियों के लिए बना संकट - surya gr... Sunita Williams Return Video: सुनीता विलियम्स की 286 दिन बाद हुई धरती पर वापसी, समुद्र में लैंडिंग, ... Stocks to Watch: एक लिस्टिंग समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्रा-डे में फटाफट तगड़ी कमाई का मौका - s... 8th Pay Commission: जनवरी 2026 से DA होगा शून्य, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें अगले साल होंगी लागू - 8... Business Idea: सिर्फ 1 लाख रुपए में शुरू करें खीरे का बिजनेस, हर महीने होगी 8 लाख की कमाई - business... 'सुबह जाते शाम को वापस, दो साल में 52 बार गईं दुबई' DRI ने खोला रान्या राव के सोना की तस्करी करने का... Mainpuri : 24 दलितों का खून और 42 साल बाद मिली सजा, देहुली नरसंहार के 3 दोषियों को फांसी की सजा - ma... Aaj ka Rashifal: आज इन राशि के लोगों की खुलेगी किस्मत, जानिये कैसा बितेगा आपका 19 मार्च का दिन - aaj... 19 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... '30 दिन के सीजफायर में पूरी तरह रोक दी जाए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई' ट्रंप से बातचीत से पहले पु...

विराट कोहली की नाराजगी के बाद फैमिली रूल में बदलाव करेगा BCCI! प्लेयर्स को करना होगा ये काम – bcci likely to ease rules on families travelling with players on foreign tours virat kohli

4

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी के नियमों में बदलाव पर विचार कर सकता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद, बोर्ड ने जनवरी 2025 में एक दिशा-निर्देश जारी किया था। इन निर्देशों में खिलाड़ियों को पूरे विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।हालांकि, 18 मार्च को समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में दावा किया गया कि, BCCI अब इस नियम को थोड़ी छूट देने पर विचार कर सकता है। यदि कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को लंबे समय तक साथ रखना चाहता है, तो उसे पहले से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा। इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस नए नियम पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हाई-प्रेशर माहौल में खिलाड़ियों के लिए परिवार का साथ होना बेहद जरूरी होता है, खासकर विदेशी दौरों के दौरान।विदेशी दौरों के नियमों में ढील!संबंधित खबरेंभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी को लेकर बनाए गए नियमों में बदलाव पर विचार कर सकता है। हाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया कि BCCI के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है, “अगर खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके परिवार उनके साथ अधिक समय तक रहें, तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। BCCI इस पर अपनी नीति के अनुसार निर्णय लेगा।”खिलाड़ियों का ऐसा था रिएक्शनबता दें कि इस साल जनवरी में, BCCI ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार संग रहने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इस कदम पर खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट की मिली जुली प्रतिक्रिया आई थीं। कई खिलाड़ियों ने इसे डिसिप्लिन के लिए सही बताया, जबकि कुछ ने इसके इमोशनल और मेंटल पहलुओं पर चिंता जताई।विराट कोहली ने जताई नाराजगीस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “लोग यह नहीं समझते कि जब आप कठिन परिस्थितियों में होते हैं, तो अपने परिवार के पास लौटना कितना जरूरी होता है। इससे मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है।” कोहली ने आगे कहा, “हर इंसान के जीवन में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं। खेल के दबाव के बीच, जब आप घर लौटते हैं और परिवार के साथ समय बिताते हैं, तो यह आपको सामान्य महसूस कराता है। यह मानसिक रूप से संतुलित रहने में मदद करता है। इसलिए, मैं अपने परिवार के साथ समय बिताने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दूंगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.