ट्रेंडिंग
Insolation Energy Shares: ₹733 करोड़ के ऑर्डर पर शेयर रॉकेट, 10% से अधिक की जोरदार तेजी - insolation... पश्चिम बंगाल सरकार ने बोनस का किया ऐलान, कर्मचारियों को मिलेगा 6,800 रुपये का Bonus - bonus in salar... Nagpur Violence: नागपुर हिंसा का 'मास्टमाइंड' फहीम खान गिरफ्तार, लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा, फि... Indian Railways: ट्रेन में जितनी होंगी सीटें, उतने ही बेचे जाएंगे टिकट, रेलवे ने की बड़ी तैयारी - in... Meerut Murder: पहले चाकू से मारा, शरीर के 15 टुकड़े कर सीमेंट में जमाया! लंडन से आए पति को पत्नी ने ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे TDS के नियम, FD में किया है निवेश? तो मिलेगी राहत - new tax rule from 1 april... मार्केट के बुरे दिन खत्म होते दिख रहे, क्या आप मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं? - stock markets... आज खत्म होगा केंद्रीय कर्मचारियों की इंतजार! सरकार बढ़ाएगी महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी - 7th ...  Warren Buffett की संपत्ति स्टॉक मार्केट्स में गिरावट के बावजूद कैसे बढ़ गई? -  warren buffett wealt... Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना, जल्द 1,00,000 रुपये के स्तर को पार करेगा गोल्ड! - gold price ...

8th Pay Commission: जनवरी 2026 से DA होगा शून्य, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें अगले साल होंगी लागू – 8th pay commission dearness allowance da will be zero in 8th pay commission

2

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें जल्द पेश की जाएंगी। नया वेतन आयोग के सदस्यों का गठन इस साल अप्रैल में होने की उम्मीद है। ये आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में बदलाव का काम करेगा। अगर रिपोर्ट्स की माने तो 8वें वेतन आयोग में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) जीरो हो सकता है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 53 फीसदी डीए मिलता है।8वें वेतन आयोग में होगा भत्तों में बदलाव8वें वेतन आयोग में सबसे बड़ा असर महंगाई भत्ते (DA) पर पड़ेगा, जिसे शून्य यानी जीरो (0) कर दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर मौजूदा DA को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जा सकता है। और फिर DA का कैलकुलेशन शून्य से शुरू हो जाएगा। यानी, उसके बाद सरकार साल में दो बार डीए बढाएगी। हर साल औसतन 7 से 8 फीसदी डीए बढ़ा करेगा।कब लागू होगा नया वेतन आयोग?जानकारों के अनुसार जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो सकती हैं, जिसके बाद DA को शून्य कर दिया जाएगा। इसके बाद AICPI इंडेक्स के आधार पर जुलाई 2026 से नया DA जोड़ा जाएगा। यानी, डीए में पहली बढ़ोतरी 1 जुलाई 2026 को होगी।बेसिक सैलरी में जुड़ जाएगा DA और DR?पहले पांचवें और छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट (पैरा 105.11) ने डीए को बेसिक सैलरी के साथ विलय करने और इस तरह के विलय को महंगाई सैलरी करार देने की सिफारिश की थी। इस सिफारिश के बाद 2004 में भत्तों और रिटायरमेंट फायदों की कैलकुलेशन के उद्देश्य से महंगाई वेतन बनाने के लिए बेसिक सैलरी के 50% डीए को विलय कर दिया गया था। लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया। हालांकि, ये बदलाव अपने आप नहीं होगा। इस पर सरकार को फैसला लेना होगा। ऐसी उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग में डीए जीरो होगा। पहले वाले डीए को बेसिक सैलरी से जोड़ा जाएगा।सरकार ने कही ये बातकेंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को अभी 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। मिलेगा। DA बढ़कर 50 फीसदी होने पर ये माना जा रहा था कि ये अब बेसिक सैलरी में जुड़ जाएगा और डीए का कैलकुलेशन अलग से किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने ऐसा नहीं किया। अब ऐसा 8वें वेतन आयोग लागू होने पर डीए के मर्ज होने की उम्मीद है।सरकार ने महिलाओं के लिए आसान किये फैमिली पेंशन के नियम, विधवा-तलाकशुदा महिलाएं भी

Leave A Reply

Your email address will not be published.