IPL 2025 : CSK के खिलाफ हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, मुंबई इंडियंस ने क्यों उठाया ये कदम – hardik pandya confirmed suryakumar yadav lead mumbai indians against chennai super kings at chepauk
Suryakumar Yadav, Mumbai Indians : IPL 2025 शुरू होने से पहले पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने बड़ा ऐलान किया है। मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मुकाबले के लिए विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपना कप्तान बनाया है। बता दें कि मुंबई अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से खेलेगा।मुंबई ने क्यों लिया ये फैसलामुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पुष्टि की है कि 23 मार्च को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस मैच में मुंबई का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। हार्दिक पांड्या पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। यह सजा उन्हें आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण मिली है। यह सीजन में तीसरी बार हुआ था, इसलिए नियमों के तहत उन्हें एक मैच का बैन मिला।संबंधित खबरेंहार्दिक ने क्या कहा?मुंबई में हुई टीम की प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा, “सूर्यकुमार पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं, इसलिए जब मैं टीम में नहीं होता, तो वे कप्तानी के लिए सबसे सही विकल्प होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले सीजन में ओवर गति थोड़ी धीमी रह गई थी, जिसकी वजह से यह बैन लगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह नियमों के अनुसार हुआ। अब यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे इस नियम को आगे जारी रखते हैं या नहीं।”वहीं टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने उन्हें हार्दिक के बैन के बारे में आधिकारिक जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा, “हमें बताया गया है कि हार्दिक पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, इसलिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालेंगे। हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।” उठे ये बड़े सवालसूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारत को 4-1 से जीत दिलाई थी। हालांकि, उस सीरीज में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा और उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए थे। जब हार्दिक से कप्तानी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा खुद पर भरोसा रहता है, चाहे मैं किसी भी टूर्नामेंट में खेलूं।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि टीम में उनके साथ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पहले भी भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं। हार्दिक ने कहा, “मेरे पास तीन अनुभवी कप्तान हैं, जो अलग-अलग प्रारूपों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। अगर मुझे कभी मदद की जरूरत होगी, तो मैं उनसे सलाह ले सकता हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा फायदा है।”