ट्रेंडिंग
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में खत्म किया शिक्षा विभाग! एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर किए साइन - donald trump a... Bank Holiday: बिहार दिवस के कारण 22 मार्च को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट - bank holiday o... Karnataka Honey Trap: '48 विधायक हुए हनी ट्रैप का शिकार, अश्लील वीडियो भी वायरल'! कर्नाटक के मंत्री ... Business Idea: मालाबार नीम की खेती से बन जाएंगे करोड़पति, माचिस, पेंसिल बनाने में होता है इस्तेमाल -... 21 March 2025 Panchang: आज है चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय -... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal today... Manappuram Finance में ₹4385 करोड़ लगाएगी Bain Capital, बदले में लेगी 18% हिस्सेदारी - bain capital ... केबल और वायर कंपनियों के शेयर में क्यों आया भूचाल? - wire and cable sector stocks have crashed today... Israel Gaza War: संघर्ष विराम टूटने के बाद इजरायल ने जमीनी ऑपरेशन बढ़ाया, गाजा अधिकारियों का दावा- ह... दिल्ली के मयूर विहार में मंदिरों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, भारी विरोध के बाद तोड़ने की कार्रवाई स्थगित ...

अब सस्ती हुई तीर्थयात्रा! IRCTC के इस पैकेज में मिलेगा ठहरने और खाने का पूरा इंतजाम – irctc offers a special tour to visit seven jyotirlingas for just rupees 816 per month

2

अगर आप भगवान शिव के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है! IRCTC एक सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप मात्र ₹816 प्रति माह की ईएमआई पर 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, ठहरने, शुद्ध शाकाहारी भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी गई है। यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें आप महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे।आपको बस बुकिंग करनी है और निश्चिंत होकर भगवान शिव की भक्त में लीन हो जाना है। अगर आप इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्दी करें, सीटें सीमित हैं! भोलेनाथ के दरबार में बुलावा आ चुका है।यात्रा की अवधि और विशेषताएंसंबंधित खबरेंIRCTC भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्रा 11 अप्रैल से 22 मार्च 2025 तक चलेगी और कुल 11 रात व 12 दिन की होगी। इस पैकेज में धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ सुविधाजनक ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी होगी।इन पवित्र स्थलों के होंगे दर्शनइस यात्रा के दौरान आप निम्नलिखित सात ज्योतिर्लिंगों और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे:महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग – उज्जैन और इंदौर, मध्य प्रदेशसोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – गुजरातत्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग – नासिक, महाराष्ट्रभीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – पुणे, महाराष्ट्रघृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग – औरंगाबाद, महाराष्ट्रद्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका और सिग्नेचर ब्रिज – गुजरातपंचवटी और कालाराम मंदिर – नासिक, महाराष्ट्रयहां से कर सकते हैं बोर्डिंगइस ट्रेन में यात्रियों को योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। यानी, उत्तर भारत के कई प्रमुख स्टेशनों से श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।यात्रा के लिए पैकेज और किरायाIRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन श्रेणियों में पैकेज तैयार किए हैं: कंफर्ट क्लास (₹52,200 प्रति व्यक्ति) डीलक्स होटलों में एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन-शेयरिंग)नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजनएसी बसों द्वारा लोकल दर्शनआरामदायक ठहरने की सुविधा2. स्टैंडर्ड क्लास (₹39,550 प्रति व्यक्ति)बजट होटलों में एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन-शेयरिंग)नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजननॉन-एसी बसों से लोकल यात्रावॉश एंड चेंज की सुविधा बजट होटलों में3. स्लीपर क्लास (₹23,200 प्रति व्यक्ति)बजट होटलों में नॉन-एसी कमरे (शेयरिंग)नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजननॉन-एसी बसों से लोकल दर्शनबेसिक सुविधाओं के साथ किफायती यात्राEMI सुविधा – मात्र ₹816 प्रति माहIRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए EMI ऑप्शन भी दिया है। विभिन्न बैंकों के जरिए मात्र ₹816 प्रति माह की किश्त में इस यात्रा का लाभ उठाया जा सकता है। ये पैकेज पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC (लीव ट्रैवल कंसेशन) की सुविधा भी उपलब्ध है।कैसे करें बुकिंग?अगर आप इस अद्भुत धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो बुकिंग के लिए निम्नलिखित विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं:IRCTC के पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित कार्यालय में जाकर बुकिंग करें।घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करें – IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक करें।भोलेनाथ के भक्तों के लिए सुनहरा अवसरअगर आप एक ही यात्रा में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा। IRCTC की भारत गौरव ट्रेन आपको सुविधाजनक, किफायती और धार्मिक यात्रा का अनुभव कराएगी। जल्दी करें, सीटें सीमित हैं!नवाज मोदी सिंघानिया ने छोड़ा Raymond का बोर्ड, व्यक्तिगत कारणों के चलते डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

Leave A Reply

Your email address will not be published.