ट्रेंडिंग
IndusInd Bank के CEO और डेप्युटी CEO नहीं करने वाले हैं रिजाइन, बैंक ने जारी किया क्लैरिफिकेशन - ind... SIP स्टॉपेज रेशियो ऑल-टाइम हाई पर, अब क्या करें निवेशक? - sip stoppage ratio at all time high what s... बुल रन के लिए तैयार हैं ये नए स्टॉक्स? - brokerage firms are bullish on these new stocks is there in... RBI ने IDBI Bank और Citibank पर लगाया ₹36-36 लाख का जुर्माना, FEMA के उल्लंघन का है मामला - rbi has ... IPL 2025: धमाकेदार होगी इस बार की ओपनिंग सेरमनी, ये बॉलीवुड स्टार करेंगे परफॉर्म - ipl 2025 shreya g... LIC का नया स्मार्ट पेंशन प्लान, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये कितना करना होगा निवेश - lic smart pens... हर तिमाही 50% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ वाली इकलौती कंपनी, क्या आप लगाएंगे दांव? - why are brokerage f... Gold Price Today: सोना 400 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का गोल्ड रेट - gold price tod... Index Fund vs Active Fund : इंडेक्स या एक्टिव, कौन सा फंड देता है बेहतर रिटर्न? - mutual fund invest... DA Hike: अब इस राज्य के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता! 1 अप्रैल से होगा लागू - tripura state gove...

Bihar Firing: पानी के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच गोलीबारी, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल – bihar firing bhagalpur shots fired at union minister nityanand rai s nephews one dead one seriously injured

2

बिहार से एक बेहद ही चौंका देने वाली खबर आ रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई। इस घटना में केंद्रीय मंत्री के एक भांजे की जान भी चली गई। नवगछिया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर में हुई गोलीबारी में एक भांजे की मौत हो गई। वहीं दूसरा भांजा घायल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका भागलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ. एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।घटना के बारे में जानकारी देते हुए नौगछिया SP प्रेरणा कुमार ने बताया, “हमें सूचना मिली कि जगतपुर गांव में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे दो भाइयों ने एक-दूसरे को गोली मार दी।”SP ने आगे बताया, “घटना में एक भाई घायल हो गया और एक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि पानी के नल को लेकर झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी।”पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान विश्वजीत और जयजीत के रूप में हुई है। मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हमें जानकारी मिली है कि ‘दोनों व्यक्ति एक केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं।’जानकारी के मुताबिक, जगतपुर निवासी जगजीत यादव और विकल यादव के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने बंदूक छीनकर दूसरे भाई पर गोली चला दी।दोनों घायल भाइयों को तुरंत भागलपुर अस्पताल लाया गया, जहां विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया और जगजीत की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.