ट्रेंडिंग
LIC का नया स्मार्ट पेंशन प्लान, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये कितना करना होगा निवेश - lic smart pens... हर तिमाही 50% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ वाली इकलौती कंपनी, क्या आप लगाएंगे दांव? - why are brokerage f... Gold Price Today: सोना 400 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का गोल्ड रेट - gold price tod... Index Fund vs Active Fund : इंडेक्स या एक्टिव, कौन सा फंड देता है बेहतर रिटर्न? - mutual fund invest... DA Hike: अब इस राज्य के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता! 1 अप्रैल से होगा लागू - tripura state gove... Waaree Energies पर बुलिश नुवामा, BUY रेटिंग देने के साथ कही ये बड़ी बात - waaree energies share pric... 1990 में एक किलो गोल्ड से मारुति 800, 2000 में मारुति एस्टीम और 2019 में BMW खरीद सकते थे, जानिए किस... आर्टिकल 370 हटने के बाद J&K में क्या बदलाव हुआ? गृह मंत्री अमित शाह ने चुन-चुन कर दिया विपक्ष को जवा... Education Loan: विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं? जानिए बैंक, NBFC और विदेशी बैंक म... Dhanashree Verma: युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री ने शेयर किया ये वीडियो, पति की बेवफाई पर कही ये बा...

Illegal Betting Apps: अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा समेत 25 हस्तियों पर FIR, जानें क्या है मामला – illegal betting apps case rana daggubati prakash raj vijay devarakonda and lakshmi manchu among 25 actors booked

2

Telangana Betting Apps Case: तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू समेत 25 अभिनेताओं एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में FIR दर्ज की है। रिपोर्ट के अनुसार, मियापुर पुलिस ने 32 वर्षीय व्यवसायी फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। उन्होंने उन पर जुआ प्लेटफार्मों का समर्थन करके जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। 32 वर्षीय व्यवसायी फणींद्र सरमा द्वारा दायर याचिका के आधार पर 19 मार्च को साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी।न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, FIR में प्रणिता सुभाष, अनन्या नागल्ला, सिरी हनुमंत, श्रीमुखी और वर्षिनी सुंदरराजन सहित अन्य अभिनेताओं का भी नाम है। उन्होंने इन हस्तियों पर सट्टा ऐप्स को बढ़ावा देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। इन 25 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें 6 साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स हैं।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 16 मार्च को अपने समुदाय के युवाओं के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने पाया कि कई व्यक्तियों को जुआ ऐप में अपना पैसा निवेश करने के लिए प्रभावित किया गया था। इसका सोशल मीडिया हस्तियों द्वारा भारी प्रचार किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि ये हस्तियां विभिन्न सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर बड़ी रकम स्वीकार कर रही थीं।संबंधित खबरेंशिकायत में सरमा ने बताया कि वह भी इनमें से किसी एक प्लेटफॉर्म में निवेश करने की कगार पर थे। लेकिन उनके परिवार द्वारा संभावित वित्तीय खतरों के बारे में चेतावनी दिए जाने के बाद उन्होंने निवेश करने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ऐसे ऐप और प्लेटफॉर्म व्यापक वित्तीय नुकसान पहुंचा रहे हैं। खासकर निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों के बीच, जिन्हें आसानी से पैसे कमाने के झूठे वादे में फंसाया जा रहा है।शिकायत के आधार पर अभिनेताओं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ टीएस गेमिंग अधिनियम और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (D) भी शामिल है, जो धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से संबंधित है। एफआईआर में ऐसी धाराएं भी शामिल हैं जो अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित हैं।इससे पहले सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि पंजागुट्टा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS), गेमिंग एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।ये भी पढ़ें- Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को बड़ा झटका, सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका खारिजहैदराबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रचार किया है, जिसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम उन्हें बुलाकर पूछताछ करेंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.