ट्रेंडिंग
IPL 2025: धमाकेदार होगी इस बार की ओपनिंग सेरमनी, ये बॉलीवुड स्टार करेंगे परफॉर्म - ipl 2025 shreya g... LIC का नया स्मार्ट पेंशन प्लान, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये कितना करना होगा निवेश - lic smart pens... हर तिमाही 50% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ वाली इकलौती कंपनी, क्या आप लगाएंगे दांव? - why are brokerage f... Gold Price Today: सोना 400 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का गोल्ड रेट - gold price tod... Index Fund vs Active Fund : इंडेक्स या एक्टिव, कौन सा फंड देता है बेहतर रिटर्न? - mutual fund invest... DA Hike: अब इस राज्य के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता! 1 अप्रैल से होगा लागू - tripura state gove... Waaree Energies पर बुलिश नुवामा, BUY रेटिंग देने के साथ कही ये बड़ी बात - waaree energies share pric... 1990 में एक किलो गोल्ड से मारुति 800, 2000 में मारुति एस्टीम और 2019 में BMW खरीद सकते थे, जानिए किस... आर्टिकल 370 हटने के बाद J&K में क्या बदलाव हुआ? गृह मंत्री अमित शाह ने चुन-चुन कर दिया विपक्ष को जवा... Education Loan: विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं? जानिए बैंक, NBFC और विदेशी बैंक म...

Bharat Dynamics Stocks: करेक्शन के बीच भी इस शेयर ने किया कमाल, अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई – bharat dynamics stocks deliver strong return in last one year if you invest today it may bring handsome return

4

भारत डायनामिक्स (बीडीएल) का प्रदर्शन दिसंबर तिमाही में शानदार रहा। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 38 फीसदी बढ़ा। यह कंपनी कई तरह के डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। इनमें सर्फेस टू एयर मिसाइल, एंटी टैक्स गाइडेड मिसाइल, टॉरपेडोस शामिल हैं। डिफेंस इक्विपमेंट के देश में ही उत्पादन करने के प्लान में इस कंपनी की बड़ी भूमिका है। इसलिए कंपनी अपनी क्षमता लगातार बढ़ा रही है। इसकी ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग है। एग्जिक्यूशन कैपेसिटी भी अच्छी है। कंपनी की नजरें एक्सपोर्ट के मौकों पर भी है।दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़ाBDL की रेवेन्यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में अच्छी रही। लेकिन, EBITDA ज्याद नहीं बढ़ी। यह दिसंबर 2023 तिमाही के 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गई। इसकी वजह मार्जिन का घटना है। कंपनी का मार्जिन रॉ मैटेरियल की कीमतें बढ़ने से 19 फीसदी से घटकर 15 फीसदी पर आ गया। अन्य आय साल दर साल आधार पर 4 फीसदी कम रही। हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 147 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन में 449 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की बड़ी वजह अन्य आय में कमी और प्रोविजनिंग रही।कंपनी की ऑर्डरबुक 20,900 करोड़ कीबीडीएल 40 से अधिक प्रोग्राम पर काम कर रही है। इनमें सर्फेस टू एयर मिसाइल और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल शामिल हैं। मैनेजमेंट ने FY25 की दूसरी तिमाही में प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। कंपनी की ऑर्डरबुक 20,900 करोड़ रुपये की है। यह सालाना रेवेन्यू का करीब 9 गुना है। इससे कंपनी के रेवेन्यू को लेकर तस्वीर साफ है। कंपनी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है। अगले 3-5 साल में प्रोडक्शन कैपेसिटी दोगुना और एक दशक में तीन गुना हो जाने की उम्मीद है।9 देशों में मिसाइल एक्सपोर्ट को सरकार की मंजूरीकंपनी की एक्सपोर्ट ऑर्डरबुक 2,717 करोड़ रुपये की है। सरकार ने आकाश मिसाइल को 9 देशों में एक्सपोर्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीडीएल की मौजूदगी बढ़ेगी। अभी कंपनी की कुल ऑर्डरबुक में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 13 फीसदी है। मैनेजमेंट को कुछ सालों में यह हिस्सेदारी बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इससे कंपनी के मार्जिन में भी इजाफा होगा।क्या आपको निवेश करना चाहिए?BDL की स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक, निर्यात बढ़ने की संभावना और क्षमता विस्तार को देखते हुए लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ का अनुमान लगाया जा सकता है। अभी स्टॉक में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 34 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। बेहतर रेवेन्यू की संभावनाओं को देखते हुए यह वैल्यूएशन ठीक है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का मालामाल किया है। इस दौरान इसका रिटर्न 53 फीसदी रहा है। बीते छह महीनों में कई दिग्गज स्टॉक्स का रिटर्न निगेटिव रहा है। लेकिन, बीडीएल का स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। 20 मार्च को यह स्टॉक करीब 4 फीसदी चढ़कर 1,245 रुपये पर बंद हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.