Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: खत्म हुआ चहल और धनश्री का रिश्ता , कोर्ट ने तलाक पर सुनाया ये फैसला – yuzvendra chahal and dhanashree verma divorce granted by court her lawyer says divorce granted with mutual consent
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार 20 मार्च 2025 को आपसी सहमति से तलाक हो गया। पिछले काफी समय से दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में थी। बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम समझौते पर चर्चा के बाद धनश्री के वकील ने दोनों के तलाक होने की कन्फर्म की। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने उनका तलाक मंजूर कर लिया।बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद, 20 मार्च को फैमिली कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग-अलग कोर्ट पहुंचे और प्राइवेसी बनाए रखने के लिए मास्क पहन रखा था।इंस्टाग्राम पर एक पपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, धनश्री के वकील ने कन्फर्म किया कि यह अदालती मामला था और तलाक आपसी सहमति से हुआ। वहीं युजवेंद्र चहल के वकील ने भी उनके तलाक को कन्फर्म किया है। एएनआई के वीडियो में उन्होंने कहा, “दोनों का तलाक हो गया है। उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब वे पति-पत्नी नहीं हैं।”