ट्रेंडिंग
US Layoffs: ट्रंप प्रशासन में और 10000 नौकरियां होने वाली हैं खत्म, इस बार स्वास्थ्य विभाग में छंटनी... Amsterdam Stabbing Attack: नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में भीड़ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, 5 लोग हुए घायल... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka r... 28 March 2025 Panchang: आज है चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय... Ardee Engineering IPO: हैदराबाद की कंपनी ला रही है ₹580 करोड़ का इश्यू, रहेंगे ₹500 करोड़ के नए शेयर... CA Final Exams: अब साल में तीन बार होगा सीए फाइनल का एग्जाम, ICAI का बड़ा ऐलान, जानें डिटेल्स - ca f... SRH vs LSG Highlights: पूरन और ठाकुर की जोड़ी ने हैदराबाद को घर में किया पस्त, लखनऊ ने जीता अपना पहल... CSK vs RCB: चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक जानें... Virat Kohli: विराट कोहली का एक्टिंग में डेब्यू! जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर की सच्चाई - kno... Gold Rate Today: सोना 91000 रुपये के पार, जानें क्यों आई गोल्ड रेट में तेजी - gold rate today sone k...

TVS Motor Company बांटेगी ₹10 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फाइनल; शेयर 1% चढ़कर बंद – tvs motor company announced rs 10 per share interim dividend for fy25 record date is on march 26 share price rises

19

TVS Motor Company Stock Price: टूव्हीलर मेकर टीवीएस मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड पर फैसला 20 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान, घोषणा किए जाने के 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।इससे पहले टीवीएस मोटर कंपनी ने 27 फरवरी 2024 को 8 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2024 थी। कंपनी साल 2001 से लगातार डिविडेंड बांट रही है। इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।TVS Motor Company का शेयर 1 प्रतिशत चढ़ाटीवीएस का शेयर बीएसई पर 20 मार्च को 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 2346.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 9 प्रतिशत नीचे आया है, वहीं एक सप्ताह में 3 प्रतिशत चढ़ा है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,958.15 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,873.05 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।दिसंबर तिमाही में मुनाफा 618 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में TVS Motor Company का शुद्ध मुनाफा 618 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले से 4 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत बढ़कर 9,097 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA एक साल पहले के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं मार्जिन 70 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 11.9 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 11.2 प्रतिशत था।Gainers & Losers: Nifty पर भारती एयरटेल और टाइटन आज के टॉप गेनर, टॉप लूजर्स में कौन से नाम शामिलDisclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.