ट्रेंडिंग
MI vs CSK: चेन्नई और मुंबई के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें प्लेइंग XI और पिच रिपोर... UPS: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी 50% गारंटी पेंशन, 1 अप्रैल से लागू हो रही नई पेंश... IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 का आगाज आज, जानें फ्री में कहां और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी ... Investment Tips: अमीर बनेंगे या कंगाल? Robert Kiyosaki का ये फॉर्मूला बताएगा आपका फाइनेंशियल फ्यूचर ... यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने शिपवे का करेगा अधिग्रहण, अगले हफ्ते स्टॉक में दिख सकता है ऐक्शन - unicomme... मक्खियों को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, असर मिनटों में दिखेगा - natural ways to repel mosq... NBFC Share: बाजार में करेक्शन की तगड़ी मार झेल चुके NBFC में फिर लौटी रंगत, जानें आखिर तेजी की क्या ... असम में मिला कुत्ते जैसी शक्ल वाला दुर्लभ सांप, देखते ही लोग हैरान, जानें किस देश से है कनेक्शन - ra... इक्विटी डिलीवरी पर जीरो ब्रोकरेज से निवेशकों की कितनी बचत, Zerodha का ये है कैलकुलेशन - zerodha ceo ... Market next Week: 23550 के स्तर पर निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग संभव, अगले हफ्ते इस स्टॉक में बनेगी तेज...

निफ्टी 23400 को ब्रेक करके उसके ऊपर टिका तो 23800 तक दिखेगी रैली, ट्रेडिंग के लिए इन दो स्टॉक पर लगाएं दांव – if nifty breaks 23400 and stays above it then a rally will be seen till 23800 bet on these two stocks for trading

3

Market Mantra: – बाजार में बुल्स ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। लगातार पांच दिनों से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी लगातार पांचवें दिन उछलकर 23400 के पास कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निफ्टी ने फिर डबल सेंचुरी लगाई है। , मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट परसेंट तक चढ़ कर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बातचीत करते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।manasjaiswal.com के मानस जायसवाल की निफ्टी पर रायmanasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में हमने मंगलवार को फ्लैट पैटर्न का ब्रेकआउट देखा था। उसके टारगेट आज अचीव हो गये हैं। निफ्टी ने अपने 200 मूविंग एवरेज को आज छू लिया है। अब सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि क्या निफ्टी 23400 के लेवल के ऊपर टिकेगा।सिर्फ 4 दिनों में दो एक्सपर्ट्स ने कमाया 12% रिटर्न , जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 9 स्टॉक्स पर खेला दांवउन्होंने कहा कि अभी तक के पैटर्न को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23400 के लेवल को ब्रेक कर लेगा। इसके बाद निफ्टी 23700 की ओर जाता हुआ दिखाई दे सकता है। उन्होंने कहा इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को निफ्टी में अपनी पोजीशन में बने रहना चाहिए और सिर्फ स्टॉपलॉस को रिवाइज करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि इसमें 23150 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।निफ्टी अगर 23400 के ऊपर टिकता है तो इसमें 23700 और उसके बाद 23800 तक रैली देखने को मिल सकती है।manasjaiswal.com के मानस जायसवाल पसंदीदा स्टॉक्सNTPC Future : खरीदें- 352 रुपये, टारगेट – 348 रुपये, स्टॉपलॉस – 360 रुपयेLIC Housing Finance Future : खरीदें – 568 रुपये, टारगेट – 580 रुपये, स्टॉपलॉस – 562 रुपये(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.