PNB ने होम, कार, पर्सनल और एजुकेशन लोन पर ब्याज दरें घटाईं, 31 मार्च तक दिये ये खास ऑफर – punjab national bank decrease home car personal education loan offers till 31 march 2025
Punjab National Bank Loan Offer: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 10 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती के बाद लिया गया है, जिससे रेपो रेट 6.50% से घटकर 6.25% हो गया है। PNB ने 20 फरवरी 2025 को कहा कि बैंक ग्राहकों ने मौजूदा बाजार की बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपनी दरों को समायोजित किया है। इसके अलावा बैंक 31 मार्च तक ग्राहकों को खास ऑफर भी दे रहा है।होम लोन पर आकर्षक ऑफरPNB अब 8.15% सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।कोई प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज नहीं (31 मार्च 2025 तक)।संबंधित खबरेंअधिकतम 30 साल तक का पैसा चुकाने का मौका मिलेगा।ओवरड्राफ्ट सुविधा, मोराटोरियम पीरियड और पात्रता बढ़ाने के विकल्प भी उपलब्ध हैं।कार लोन पर खास छूट – PNB ने कार लोन की ब्याज दरों में भी कटौती की है।PNB Digi कार लोन: 8.50% वार्षिक दर से शुरू, EMI ₹1,240 प्रति लाख। अधिकतम लोन का पैसा 20 लाख रुपये होगा।PNB कार लोन: नए और पुरानी गाड़ियों पर 8.50% की दर से ब्याज मिलेगा।PNB ग्रीन कार (ई-व्हीकल) लोन: पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 8.45% की सालाना ब्याज दर होगी।PNB के नए दरों से ग्राहकों को किफायती और सुविधाजनक लोन विकल्प मिलेंगे, जिससे होम और ऑटो फाइनेंसिंग आसान होगी।7th Pay Commission DA Hike: होली से पहले बढ़ेगा 3% महंगाई भत्ता, सरकार इस तारीख को करेगी