Meerut Murder Case : दिल पर चाकू से तीन वार और….सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले खुलासे – meerut murder case post-mortem report of victim saurabh revealed shocking details
Meerut Murder Case : मेरठ के रहने वाले एक पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया है। पिछले महीने लंदन से मेरठ लौटे सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलाकर कर दी। दोनों ने सौरभ की लाश के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में भरकर सीमेंट में सील कर दिया। वहीं अब सौरभ राजपूत हत्याकांड के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। शव पर छाती, कलाई और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा मेरठ हत्याकांड में मृतक सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, सौरभ पर तीन बार चाकू से वार किया और फिर चाकू को उसके दिल में घोंप गया। इसके अलावा, उसकी गर्दन और कलाई पर भी घाव पाए गए हैं। मौत से पहले मिले घावों के कारण उसकी मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सौरभ का सिर भी कटा हुआ था और उसके शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ड्रम में फिट किया गया था। यहां तक कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी सहम गए। पुलिस ने कहा कि उसने मामले की जांच के लिए एक टीम हिमाचल प्रदेश भेजी है।संबंधित खबरें14 दिन पहले हुई मौतरिपोर्ट में कहा गया है कि शॉक हैमरेज के कारण उसकी मृत्यु हुई है। सौरभ की मौत 14 दिन पहले हुई थी और उसके कपड़े सीमेंट से खराब हो गए थे। एसपी सिटी ने बताया कि अभी जानकारी और तथ्य जुटाए जा रहे हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा. अब तक जो भी सबूत मिले हैं, उनमें दो ही लोग शामिल थे. बाकी का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है. सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.मेरठ सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर से लापता थे।” उन्होंने आगे बताया कि संदेह के आधार पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके साथी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। वहीं पूछताछ में उन्होंने हत्या का सारा मामला पुलिस के सामने रखा। एसपी सिटी ने बताया कि अभी जानकारी और तथ्य जुटाए जा रहे हैं। अब तक जो भी सबूत मिले हैं, उनमें दो ही लोग शामिल थे।