ट्रेंडिंग
Bank FD vs Corporate FD: कौन है बेहतर, समझ लीजिए नफा-नुकसान का पूरा हिसाब - bank fd vs corporate fd ... RCB vs KKR Live Score, IPL 2025 Match: शुरू हुआ आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी, शाहरुख समेत ये स्टार ... Investment Plan: ₹20 लाख आसानी से बन सकते हैं ₹1 करोड़, जानिए कहां और कैसे करें निवेश क्या होती है Tax Harvesting, जिससे निवेशकों को टैक्स बचाने में मिलती है मदद - what is tax harvesting... UP: बीजेपी नेता ने पल भर में अपने ही परिवार का किया खत्म, पत्नी-बच्चों को मारी गोली, 2 बेटों की मौत ... Salary Hike in Pay Commission: आठवें पे कमीशन की उल्टी घड़ी शुरू, पिछले चार वेतन आयोग में इतनी बढ़ी ... MI vs CSK: चेन्नई और मुंबई के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें प्लेइंग XI और पिच रिपोर... UPS: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी 50% गारंटी पेंशन, 1 अप्रैल से लागू हो रही नई पेंश... IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 का आगाज आज, जानें फ्री में कहां और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी ... Investment Tips: अमीर बनेंगे या कंगाल? Robert Kiyosaki का ये फॉर्मूला बताएगा आपका फाइनेंशियल फ्यूचर ...

Business Idea: खाली पड़ी जमीन पर लगवाएं Mobile Tower, हर महीने होगी मोटी कमाई – business idea mobile tower installation earn lakh of rupees per month know process

3

आज कल के इस अर्थयुग में हर कोई अपनी कमाई बढ़ाना चाहता है। आप भी अगर नौकरी के साथ अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो कोई न कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं। जहां पैसे नहीं लगाना है। आपकी अपनी जगह का सदुपयोग करना है। इसके बाद बंपर कमाई शुरू हो जाएगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मोबाइल टावर (Mobile Tower) बिजनेस के बारे में। किसी भी मोबाइल कंपनी से बातचीत करके आप मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। इसके बाद हर महीने बंपर कमाई शुरू हो जाएगी। टावर लगाने के लिए छत पर करीब 500 वर्गफुट जगह की जरूरत पड़ती है।बता दें कि मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए अच्छी सेवा देने के लिए लगातार मोबाइल टावर लगाती रहती हैं। मोबाइल कंपनियां यह जगह लोगों से किराए पर लेती हैं। फिर इस जगह पर मोबाइल टावर लगाया जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।कैसे लगवाएं मोबाइल टावर?संबंधित खबरेंअगर आपके पास 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट की खाली पड़ी जमीन है तो मोबाइल टावर लग सकता है। वहीं छत के लिए कम जगह की जरूरत पड़ती है। जमीन की साइज इस बात पर निर्भर करता है कि वह शहरी इलाके में है या फिर ग्रामीण इलाको में। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी जमीन किसी अस्पताल से 100 मीटर से दूरी पर ही हो। इसके साथ ही वहां घनी आबादी वाला क्षेत्र न हो। टावर लगाने के लिए आप मोबाइल कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल टावर इंस्टालेशन कंपनी आपकी बताई जगह का जांच पड़ताल करेगी। अगर सबकुछ सही लगता है फिर आप का एग्रीमेंट बनता है। इसमें तमाम नियम और शर्तें लिखी होती है। इसके साथ ही कितना किराया मिलेगा। ये भी लिखा रहता है।मोबाइल टावर लगवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्सस्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेटइस सर्टिफिकेट ये पता चलेगा कि आपका घर कितना मजबूत है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही घर की छत पर मोबाइल टावर लगता है।नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेटअगर जगह या घर संयुक्त नाम से है तो अन्य लोगों से नो ऑब्लेक्शन लेना होगा। ताकि बाद में किसी तरह का कोई विवाद न पैदा हो। आपको अपने म्युनिसिपेलिटी से एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा इसके अलावा एक बांड पेपर पर एग्रीमेंट होगा जो आपके और कंपनी के बीच होगा। इसमें शर्तें लिखी होंगी।टावर लगाने वाली कंपनियांमोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों की लिस्ट दे रहे हैं। आप इनकी बेवसाइट पर जाकर पूरी जानकारी लेकर मोबाइल टावर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस टावर्स लि कंपनी, अमेरिकन टावर कॉपरेटिव, भारती इंफ्राटेल, BSNL टेलीकॉम टॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर, एचएफसीएल कनेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्फोटेल ग्रुप, क्विपो टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, विओम नेटवर्क लिमिटेड, रिलायंस इंफ्राटेल।मोबाइल टावर से कितनी होगी कमाई?हर कंपनी टावर लगाने के अलग-अलग पैसे देती है। अगर आप किसी बड़े शहर में हैं और वह पॉश इलाका है तो आपको लाख रुपये भी मिल सकता है। वहीं अगर छोटी जगह पर हैं तो यह पैसा 60,000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक भी हो सकता है।Business Idea: मालाबार नीम की खेती से बन जाएंगे करोड़पति, माचिस, पेंसिल बनाने में होता है इस्तेमाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.