ट्रेंडिंग
JioHotstar पर इस बार IPL होगा और भी खास, एक्सपर्ट की सबसे बड़ी पैनल और देखने को मिलेंगे ये नए फीचर्स... Netflix पर क्यों फूटा अनुराग कश्यप का गुस्सा? OTT के क्राइम बेव सीरीज की तारीफ कर कह दी बड़ी बात - f... FPI को टैक्सेशन में नहीं मिलेगी कोई रियायत, SEBI चीफ का बड़ा बयान - no tax relief for fpis says sebi... कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत? इस केस में CBI ने कोर्ट में दाखिल की अपनी रिपोर्ट - cbi submi... लार्ज-कैप में पैसे छापने का मौका, मिड-स्मॉल कैप में क्या करें निवेशक? - motilal oswal gives special ... KKR vs RCB: कोलकाता में आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, घर में घुसकर केकेआर को दी मात - kkr vs rc... दिल्ली सरकार का नया नियम, 1 अप्रैल से इन वाहनों को पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा फ्यूल, लगा बैन - del... शेयर बाजार की तेजी में इन 5 शेयरों ने बरसाए पैसे, बस एक हफ्ते में दिया 60% तक का रिटर्न - top gainer... Onion Price: प्याज पर सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा - onion export duty removed farmers... Bengaluru Weather: बेंगलुरु में भारी बारिश, 10 फ्लाइट्स चेन्नई डायवर्ट, जानिए IMD का बड़ा अपडेट - be...

L&T जुटाएगी ₹12000 करोड़, टॉप लेवल पर बड़े बदलावों को भी दी बोर्ड ने मंजूरी – larsen toubro board approves rupees 12000 crore borrowing proposal lt share price

4

L&T News: इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कांग्लोमेरेट एलएंडटी के बोर्ड ने शुक्रवार 21 मार्च को 12 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने टॉप लेवल पर बदलाव को भी मंजूरी दी है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब एलएंडटी को ब्रिगेड ग्रुप से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे हैदराबाद और चेन्नई में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल टावर्स बनाने के लिए किसी एक प्राइवेट कस्टमर से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते एक कारोबारी दिन पहले एलएंडटी के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक पहुंच गए। शुक्रवार को बीएसई पर यह 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 3436.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ थाहै। इंट्रा-डे में यह 3.14 फीसदी उछलकर 3454.40 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इस साल एलएंडटी के शेयर 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं लेकिन इस महीने यह 8 महीने से अधिक मजबूत हुआ है।L&T के बोर्ड की बैठक में क्या हुआ फैसला?एलएंडटी के बोर्ड की बैठक में कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और प्रेसिडेंट (एनर्जी) को कंपनी का डिप्टी एमडी और प्रेसिडेंट बनाने की मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2025 से 3 फरवरी 2028 तक प्रभावी होगा। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसके अलावा पूर्णकालिक निदेशक एसवी देसाई की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है और उनका कार्यकाल 11 जुलाई 2025 से 4 जुलाई 2030 तक रहेगा। इसके अलावा 11 जुलाई 2025 से प्रभावी पांच साल के लिए टी माधवा को फिर से पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर नियुक्ति दी है। इन सबके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 12 हजार करोड़ रुपये तक के लॉन्ग टर्म बॉरोइंग को भी मंजूरी दी। यह कर्ज एक्सटर्नल कॉमर्शियल बॉरोइंग्स, टर्म लोन, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स या अन्य किसी तरीके से जुटाया जाएगा।एक साल में कैसी रही शेयरों की चालएलएंडटी के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को 3963.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और ढाई ही महीने में करीब 21 फीसदी टूटकर पिछले महीने 28 फरवरी 2025 को यह 3141.30 रुपये पर आ गया, जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर शेयर संभले और अब तक 9 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह 13 फीसदी डाउनसाइड है।L&T Shares: एलएंडटी को मिला इस मामले में सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयर बने रॉकेट, 3% का तगड़ा उछाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.