UAN नंबर का इस्तेमाल कर कैसे चेक करें अपने प्रोविडेंट फंड का बैलेंस – how to check provident fund balance online with uan number
एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) वेतनभोगी एंप्लॉयीज के लिए बचत का भरोसेमंद जरिया है। यह फंड लॉन्ग टर्म सेविंग इंस्ट्रूमेंट है, जो एंप्लॉयीज को जॉब बदलने या रिटायर होने की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराता है। रिटायरमेंट फंड की निगरानी और मैनेजमेंट के लिए अपने ईपीएफ (EPF) बैलेंस पर निगरानी रखना जरूरी है। इससे लोगों को ईपीएफ स्कीम में अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने, अपने खर्चों को प्लान करने और बेहतर वित्तीय फैसले लेने में मदद मिलती है। इसके अलावा, अगर आप ईपीएफ बचत के आधार पर लोन लेना चाहते हैं, तो भी ईपीएफ बैलेंस के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल, इससे पता चलता है कि आपको इस आधार पर कितना लोन मिल सकता है। अपने ईपीएफ बैलेंस के बारे में पता करने के लिए एंप्लॉयर के पास आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) नंबर एक्टिवेट होना जरूरी है। ईपीएफ प्लान में शामिल एंप्लॉयीज को UAN नंबर दिया जाता है, जो उनका यूनीक पहचान नंबर होता है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि UAN वंबर के साथ अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें: स्टेप 1: EPF के पोर्टल पेज पर ‘Services’ सेक्शन पर क्लिक करें। संबंधित खबरेंस्टेप 2: ‘Services’ सेक्शन में ‘Member Passbook’ चुनें। स्टेप 3: आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा। अपना पासवर्ड और UAN जालें। captcha वाला प्रोसेस पूरा करने के बाद साइन इन करें। अगर आप पासवर्ड नहीं जानते हैं, तो UAN पोर्टल पर जाएं। लॉग इन स्क्रीन पर ‘Forgot password’ पर क्लिक करें। इसके बाद साइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। स्टेप 4: आपेक आधार-लिंक्ड फोन नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी (OTP) आएगा। स्टेप 5: OTP डालने के बाद ‘Verify’ पर क्लिक करें। आपके पीएफ एकाउट का बैलेंस स्क्रीन पर दिखेगा। EPFO पोर्टल का इस्तेमाल करने से पहले अपना EPF बैलेंस चेक करें। साथ ही, इन शर्तों का भी पालन करें: – अगर आपका UAN नंबर एक्टिवेट हुआ है और आप EPFO पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तभी आप अपना EPF बैलेंस देख सकते हैं। -EPFO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद पासबुक देखने के लिए आपके पास 6 घंटे होंगे। -आपके पासबुक में EPFO फील्ड ऑफिस की हालिया एंट्रीज दिखेंगी। – प्राइवेट ट्रस्ट और छूट वाले संस्थानों के सदस्य EPFO पोर्टल पर अपना बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।