ट्रेंडिंग
25 March 2025 Panchang: आज है पापमोचनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - 25 march 2... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन अपने खर्चों पर दे ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान, क्या कहता हैं आपका राशिफ... Meerut Murder: जिस ड्रम में छुपाए थे सौरभ के शव के 15 टुकड़े, उसी ने मुस्कान और साहिल की साजिश से उठ... 39% तक बढ़ सकते हैं ये 10 शेयर! - brokerage firm yes securities is bullish on these 10 stocks these ... कुणाल कामरा की CDR से लेकर खाते तक की होगी जांच, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एक्शन - comedian kunal kam... Bihar Board 12th Result 2025: खत्म हुआ इंतजार! आज मंगलवार 25 मार्च को आएगा बिहार 12वीं बोर्ड का रिजल... Surya Grahan 2025 : सूर्यग्रहण के साथ शनि का मीन में गोचर, इन राशियों पर मंडराएगा खतरा, मुश्किल भरा ... Delhi metro: दिल्ली मेट्रो येलो लाइन का होगा एक्सटेंशन, इन यात्रियों को होगी राहत - delhi metro yell... DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, आशुतोष शर्मा बने जीत के हीरो ... इन 5 कारणों से शेयर बाजार में रही तेजी - which were the 5 main reasons behind share market rally tod...

क्या होती है Tax Harvesting, जिससे निवेशकों को टैक्स बचाने में मिलती है मदद – what is tax harvesting which helps investors save tax

5

Tax Loss Harvesting: टैक्स हार्वेस्टिंग (Tax harvesting) निवेशकों के लिए अपनी टैक्स देनदारी को कम करने का काफी कारगर तरीका है। इसे अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में अक्सर निवेशक अपनाते हैं। भारत में भी इसका फायदा उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि टैक्स हार्वेस्टिंग क्या होती है और निवेशक इसका इस्तेमाल क्यों और कैसे करते हैं?टैक्स हार्वेस्टिंग क्या होती है?अगर आप कोई स्टॉक बेचते हैं, तो उससे होने वाले मुनाफे पर कैपिटल गेन टैक्स देना होता है। लेकिन, अगर आप किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में लॉस में चल रहे हैं, तो उसकी मदद से आप टैक्स बचा सकते हैं। इसके लिए आपको उसी वित्त वर्ष में लॉस बुक करना होगा। ऐसे में कई लोग टैक्स बचाने के लिए अपनी लॉस पोजिशन को 31 मार्च, 2025 से पहले बेच रहे हैं, ताकि उनकी टैक्स देनदारी कम हो जाए।संबंधित खबरेंElever के Co-Founder और CIO करण अग्रवाल इसे बारीकी से समझाते हैं। उनका कहना है, ‘अमेरिका में निवेशकों के लिए वित्त वर्ष के आखिर में लॉस बुक करना काफी अहम बात है। इससे उनकी टैक्स देनदारी कम हो जाती है। उनके लिए टैक्स भी एक असेट बन जाता है। इसी स्ट्रैटजी को टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग कहते हैं, जिसका फायदा भारतीय निवेशक भी उठा सकते हैं।’टैक्स हॉर्वेस्टिंग काम कैसे करती है?निवेशक को कैपिटल लॉस दिखाने के लिए अपने अंडरपरफॉर्मिंग स्टॉक्स या फंड को बेचना होता है।इस लॉस को आप इक्विटी या रियल एस्टेट समेत अन्य निवेश के कैपिटल गेन से ऑफसेट कर सकते हैं।अगर ऑफसेट करने के लिए कोई कैपिटल गेन नहीं है, तो इस लॉस को अगले 8 साल तक कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है।इसका मतलब कि आगे जब भी आपको मुनाफा होगा, तो उसमें से आपकी टैक्स देनदारी घट जाएगी।अगर आप निवेश जारी रखना चाहते हैं, तो उसकी असेट को दो दिन बाद दोबारा भी खरीद सकते हैं।इन बातों का रखें ख्याल आप लॉस को सैलरी इनकम के बदले ऑफसेट नहीं कर सकते। मतलब कि लॉस दिखाकर सैलरी इनक पर टैक्स छूट नहीं मिलेगी। यह सिर्फ इक्विटी, रियल एस्टेट और अन्य कैपिटल असेट के लिए है। डेरिवेटिव गेन में लॉस को कैरी फॉरवर्ड करने की रियायत नहीं मिलती। अगर म्यूचुअल फंड या ETF की बात करें, तो टैक्स हॉर्वेस्टिंग काफी आसान है। उन्हें कोई फंड बेचना होता है और उसी कैटेगरी में दूसरा खरीदना होता है। वहीं, स्टॉक इन्वेस्टर्स या तो उसी इंडस्ट्री के किसी प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक खरीद सकते हैं या फिर उन्हें वही स्टॉक दोबारा खरीदने के लिए दो दिन का इंतजार करना होगा।यह भी पढ़ें : फॉर्म 16 नहीं होने पर भी क्लेम कर सकते हैं LTA, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Leave A Reply

Your email address will not be published.