ट्रेंडिंग
शेयर बाजार की तेजी पर क्यों है संदेह? 3 प्वाइंट्स में समझें - stock market falls sensex drops 800 po... Facebook Instagram Down: एक हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुए फेसबुक-इंस्टाग्राम, दुनियाभर के यूजर्स परेश... Rishabh Pant: कुलदीप यादव को धक्का देकर क्रीज से किया बाहर फिर... ऋषभ पंत के मजाकिया अंदाज का वीडियो... JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक - jawahar navoday... GT vs PBKS: अय्यर के पारी के आगे बेकार हुई साई सुदर्शन की मेहनत, गुजरात 11 रनों से मिली शिकस्त - pun... UP: शराब पर भारी छूट! नोएडा में शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, जानें क्या है वजह - queues... Meerut Murder : ड्रम ने कर दिया मुस्कान और साहिल का खेल खत्म! - a drum exposed the murderers muskan ... ATM से कैश निकालना होगा महंगा, जल्द बदलने वाले हैं नियम - atm cash withdrawal charges hike may 2025 Disha Salian: दिशा सालियान की मौत मामले में नया मोड़, आदित्य ठाकरे और कई बॉलीवुड सितारों पर FIR दर्ज... UPI और ATM से निकाला जा सकेगा PF का पैसा, जानिए कब से मिलेगी सुविधा - pf withdrawals via upi and atm...

Meerut Murder: जेल में ड्रग्स के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल! साथ में रहना चाहते हैं दोनों, लेकिन नहीं मिली अनुमति – meerut murder muskaan and sahil craving for drugs in jail want to live together but are not allowed to do so

3

मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला, जिन पर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने और उसके शव के टुकड़ों को सीमेंट से सीलबंद ड्रम में छिपाने का आरोप है, जेल में एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं है। मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने जेल अधिकारियों से कहा था कि वे एक ही बैरक में रहना चाहते हैं, लेकिन अधिकारियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। दोनों को एक ही सेल में रखा गया है।वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “उन्हें बताया गया कि जेल की व्यवस्था के अनुसार, पुरुष और महिला कैदियों के लिए बैरकों के बीच कोई संपर्क नहीं है।”उन्होंने कहा, “मेडिकल जांच से पता चला है कि वे नशे के आदी हैं। उनमें नशे की लत के लक्षण दिख रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।”संबंधित खबरेंवरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि मुस्कान ने जेल अधिकारियों से कहा है कि उसका परिवार उसके लिए वकील नहीं रखेगा और उसने अनुरोध किया है कि उसके मामले की पैरवी के लिए एक सरकारी वकील की व्यवस्था की जाए।मुस्कान और साहिल दोनों ही दूसरे कैदियों से बात नहीं करते हैं और अभी तक कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है। जेल के नशामुक्ति केंद्र में दोनों की काउंसलिंग भी की गई और जेल कर्मचारियों को उन पर नजर रखने को कहा गया है।NDTV के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मुस्कान ने जेल में पहले दिन कुछ नहीं खाया था, लेकिन उसके बाद से वह खाना खा रही है। पिछले हफ्ते गिरफ्तारी के बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। मेरठ पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि वे जांच के तहत गहन पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेंगे।मुस्कान और साहिल को पिछले हफ्ते उसके पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सौरभ राजपूत पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे और पिछले दो सालों से लंदन में काम कर रहे थे। सौरभ पिछले महीने अपनी छह साल की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए घर आए थे।पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने 4 मार्च को सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने उसके शव को 15 टुकड़ों में काटा और गीले सीमेंट के साथ प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया।इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां उन्होंने सौरभ के फोन का इस्तेमाल करके उसके दोस्तों और परिवार को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं। बाद में मुस्कान ने अपने माता-पिता को बताया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी है।सौरभ के मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल ने हिमाचल में क्या-क्या किया…कैब ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

Leave A Reply

Your email address will not be published.