ट्रेंडिंग
Mann Ki Baat: गर्मी की छुट्टी में बच्चे समय का करें सदुपयोग, किसी भी नई पहल की करें शुरुआत – पीएम मो... पर्सनल लोन चार्जेज : पर्सनल लोन की कॉस्ट और इसे प्रभावित करने वाले कुछ फैक्टर्स को चेक करें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को छोड़ेंगे एलॉन मस्क, DOGE में काम काफी हद तक होने वाला है पूरा - elon musk p... Yes Bank से आयकर विभाग ने मांगा ₹2209 करोड़ का टैक्स, आदेश के खिलाफ अपील की तैयारी - yes bank has re... DC vs SRH IPL 2025 Match 10 Pitch Report: ACA-VDCA Stadium Pitch Report | Visakhapatnam Pitch Report... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹1370 महंगा, चेक करें लेटेस्ट रेट - gold price today on march 30... Olive Oil for Diabetes: जैतून का तेल भयंकर से भयंकर शुगर का कर देगा नाश, दिल के लिए फायदेमंद, जानिए ... Business Idea: सिर्फ 2 लाख रुपये लगाएं, कई लोगों को देंगे नौकरी, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई - busin... Eid Holiday: इस बार ईद पर आना होगा ऑफिस, यूपी में इन कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर - eid 2025 holid... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका चैत्र नवरात्रि का पहला दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ...

Trade setup for today : 23400-23500 की दीवार पार होने पर निफ्टी में जल्द ही 23800 का स्तर मुमकिन – trade setup for today if the wall of 23400-23500 is crossed then the level of 23800 is possible in nifty soon

8

Market Trade setup: पूरे सप्ताह रही शानदार रैली के कारण निफ्टी 50 छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 21 मार्च को 0.7 फीसदी और सप्ताहिक आधार पर 4.26 फीसदी (फरवरी 2021 के पहले सप्ताह के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त) की बढ़त देखने को मिली। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 21 मार्च को ये 24 हफ्ते से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया। सभी सेक्टरों ने इस रैली में भाग लिया है।ऐसे में बाजार जानकारों का मानना ​​है कि 23,400-23,500 की रेंज निफ्टी 50 के लिए तत्काल रेजिस्टेंस होने की उम्मीद है। इसके ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग 23,800 के लिए दरवाजे खोल सकता है, जो अगला बड़ा रेजिस्टेंस(फरवरी स्विंग लो)है। हालांकि,कंसोलीडेशन की स्थिति में 23,100-23,000 की रेंज के सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करने की संभावना है। इस स्तर से नीचे गिरने पर मंदड़िए फिर से हरकत में आ सकते हैं।यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवलपिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,192, 23,128 और 23,025पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 23,398, 23,462 और 23,565बैंक निफ्टीपिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 50,684, 50,868, और 51,166पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 50,088, 49,904, और 49,606फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 51,085, 51,883फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,273, 49,283निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटामंथली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.17 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा23,000 की स्ट्राइक पर 1.29 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटाबैंक निफ्टी में 52,000 की स्ट्राइक पर 17.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा49,000 की स्ट्राइक पर 25.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लोवोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, शुक्रवार को 0.22 फीसदी घटकर 12.58 पर आ गया, जो कि 1 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे निचला स्तर है। पिछले पांच हफ्ते से इसमें लगातार गिरावट आ रही है और बीते हफ्ते इसमें 5.31 फीसदी की गिरावट आई है।पुट कॉल रेशियोबाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 21 मार्च को गिरकर 1.15 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.16 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।Nifty Strategy for Today: 23442-24532 का लेवल काफी अहम, बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल्स हैं अहमF&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉकF&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहींएफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर, इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडियाएफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस, सेलडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.