इन 5 कारणों से शेयर बाजार में रही तेजी – which were the 5 main reasons behind share market rally today on 24th march 2025
मार्केट्सभारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 24 मार्च को लगातार छठे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से अधिक उछल गए। कारोबार के अंत, सेंसेक्स 1,078.88 अंक या 1.4 प्रतिशत बढ़कर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 323.55 अंक या 1.39 प्रतिशत बढ़कर 23,673.95 के स्तर पर पहुंच गया। आइए जानते हैं बाजार की इस तेजी की क्या वजह रही है।