ट्रेंडिंग
दिल्ली सरकार ने शराब पर टैक्स से कमाए 5,000 करोड़ रुपए और दूध से 200 करोड़ रुपए - delhi government e... Multibagger Stock: 2 साल में ₹1 लाख के बने ₹31 लाख, एक साल में मिला 400% से ज्यादा रिटर्न - multibag... Meerut News: 8 साल पहले हुए ऑपरेशन में डॉक्टर ने पेट में छोड़ दिया रुई का बंडल, अब कोर्ट पहुंचा मामल... UPI और ATM से PF निकालने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, मई-जून में शुरू हो सकती है सुविधा - epfo... GT vs MI Live Score IPL Match 2025: हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को भेजा पवेलियन, गुजरात का स्कोर 10... Myanmar Earthquake: भूकंप के बाद नेपीता एयरपोर्ट पर ढह गया कंट्रोल टॉवर, फ्लाइट को यांगून की ओर किया... 1st April Rule Change: 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं बैंकिंग से जुड़े ये नियम, क्या आप पर होगा असर? - b... GST रजिस्टर्ड बिजनेसेज को 1 अप्रैल से पहले सभी ई-इनवॉयसेज अपलोड करना होगा - gst registered businesse... Amarnath Yatra 2025: कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा और कैसे कराए रजिट्रेशन? बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए... Bank Nominee Rule: बैंक नॉमिनी का बदला नियम, अब कैसे होगा पैसों का बंटवारा? - bank nomination rules ...

कुणाल कामरा की CDR से लेकर खाते तक की होगी जांच, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एक्शन – comedian kunal kamra defamatory remarks eknath shinde govt to check bank details and call records

3

Kunal Kamra : अपने कॉमेडी से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल लाने वाले कॉमेडियन कुलाण कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित तंज कसने के चलते एकनाथ शिंदे गुट कामारा से नाराज हो गया। उनके खिलाफ कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट की जांच की जाएगी।CDR से लेकर खाते तक की जांचसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महराष्ट्र सरकार के मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा, “हम कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की जांच करेंगे। यह भी पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है।” वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि उद्धव सेना ने मुंबई स्टूडियो में कामरा के शो को फंड किया। उन्होंने इस बयान को “निम्न-स्तरीय टिप्पणी” बताया और कहा, “लोग कामरा को ढूंढ रहे हैं, लेकिन हमें पता चला है कि वह मुंबई में नहीं हैं और शायद यहां से भाग गए हैं। जब तक वह माफी नहीं मांगते, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे।”संबंधित खबरेंनिरुपम ने कहा, “स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर एकनाथ शिंदे साहब का अपमान किया गया। यह शो जिस जगह रिकॉर्ड किया गया, उसकी बुकिंग के पैसे मातोश्री और उद्धव ठाकरे से आए थे। इसलिए जानबूझकर शिंदे जी को निशाना बनाया गया।”कामरा का शो और विवादित बयानअपने शो में कुणाल कामरा ने “दिल तो पागल है” गाने की पैरोडी बनाई और एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहा। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यंग्य करते हुए कहा, “शिवसेना पहले भाजपा से अलग हुई, फिर शिवसेना खुद ही शिवसेना से अलग हो गई। एनसीपी भी दो हिस्सों में बंट गई, जिससे मतदाता के सामने नौ बटन आ गए और लोग कन्फ्यूज हो गए।”शिवसेना कार्यकर्ताओं का विरोधकामरा की इस टिप्पणी से शिवसेना कार्यकर्ता नाराज हो गए। रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, जहां इस शो की शूटिंग हुई थी। उनका कहना था कि वे कामरा की टिप्पणी का विरोध कर रहे थे। इस विवाद से महाराष्ट्र की राजनीति और गर्म हो गई है, और अब यह मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.