ट्रेंडिंग
दिल्ली सरकार ने शराब पर टैक्स से कमाए 5,000 करोड़ रुपए और दूध से 200 करोड़ रुपए - delhi government e... Multibagger Stock: 2 साल में ₹1 लाख के बने ₹31 लाख, एक साल में मिला 400% से ज्यादा रिटर्न - multibag... Meerut News: 8 साल पहले हुए ऑपरेशन में डॉक्टर ने पेट में छोड़ दिया रुई का बंडल, अब कोर्ट पहुंचा मामल... UPI और ATM से PF निकालने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, मई-जून में शुरू हो सकती है सुविधा - epfo... GT vs MI Live Score IPL Match 2025: हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को भेजा पवेलियन, गुजरात का स्कोर 10... Myanmar Earthquake: भूकंप के बाद नेपीता एयरपोर्ट पर ढह गया कंट्रोल टॉवर, फ्लाइट को यांगून की ओर किया... 1st April Rule Change: 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं बैंकिंग से जुड़े ये नियम, क्या आप पर होगा असर? - b... GST रजिस्टर्ड बिजनेसेज को 1 अप्रैल से पहले सभी ई-इनवॉयसेज अपलोड करना होगा - gst registered businesse... Amarnath Yatra 2025: कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा और कैसे कराए रजिट्रेशन? बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए... Bank Nominee Rule: बैंक नॉमिनी का बदला नियम, अब कैसे होगा पैसों का बंटवारा? - bank nomination rules ...

Meerut Murder: जिस ड्रम में छुपाए थे सौरभ के शव के 15 टुकड़े, उसी ने मुस्कान और साहिल की साजिश से उठाया पर्दा – meerut murder drum in which 15 pieces of saurabhs body were hidden revealed conspiracy of muskan and sahil

3

मेरठ की मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हिमाचल से छुट्टी मनाकर लौटने के बाद सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई थी। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। सौरभ की नृशंस हत्या का मामला, तब से पूरे देश में सुर्खियों में है, जब ये खुलासा हुआ कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ के 15 टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भर कर ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया। हालांकि, उन्होंने सीमेंट से सील किए गए इस प्लास्टिक के ड्रम के वजन का ध्यान नहीं रखा था, जिसमें उन्होंने सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े छिपाए थे और ये ही उनकी साजिश की सबसे कमजोर कड़ी बनी।अब तक की जांच के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की देर रात सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को 15 टुकड़ों में काट दिया था। इन टुकड़ों को एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया गया और उन पर गीला सीमेंट डाल दिया गया। मुस्कान और साहिल दो हफ़्ते की हिमाचल घूमने निकल गए और उन्होंने वापस लौटने के बाद ड्रम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।पुलिस ने आरोपियों के हिल स्टेशन में घूमने के दौरान वीडियो भी बरामद किए हैं। वीडियो में वे खौफनाक हत्या करने और शव को घर पर छोड़ने के कुछ दिनों बाद खुश और मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। दोनों 17 मार्च को वापस मेरठ लौटे और शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया।संबंधित खबरेंइसके बाद उन्होंने अगले दिन कुछ मजदूरों को बुलाया और उनसे ड्रम को उठाकर कहीं और रख देने को कहा, लेकिन ड्रम इतना भारी निकला कि मजदूर उसे उठा नहीं पाए।मजदूरों ने जब इस ड्रम को उठाने की कोशिश की, तो उसका ढक्कन खुल गया, जिसके अंदर बंद सौरभ के शरीर के अंग बूरी तरह सड़ चुके थे और उनकी बदबू हवा में फैल गई। ड्रम न उठाने पाने और बदबू से परेशान होकर मजदूर वहां से चले गए।जांच में पाया गया कि मुस्कान ऐसी स्थिति से घबरा गई और अपने माता-पिता के घर पहुंच गई। शुरुआत में उसने सौरभ की बहन और उसके जीजा पर हत्या का आरोप लगाने की कोशिश की। लेकिन जब उसके माता-पिता ने उससे पूछताछ की तो मुस्कान ने कबूल कर लिया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या की है।उसके माता-पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए, जहां उसने पुलिस को हत्या में अपनी और साहिल की भूमिका के बारे में बताया। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब वे न्यायिक हिरासत में हैं।एक पड़ोसी ने बताया कि साहिल लगातार मुस्कान से मिलने उसके घर आता था। उन्होंने बताया, “उसका व्यवहार अच्छा था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ कर सकती है। 3 मार्च को हमें हत्या की कोई भनक नहीं लगी। 17 मार्च को मैंने उसे अकेले चुपचाप बैठे देखा। अब मुझे पता चला कि वह सोच रही थी कि ड्रम को कैसे ठिकाने लगाया जाए। मैंने सुना कि कई मजदूर आए, लेकिन वे ड्रम को उठा नहीं पाए।”मर्चेंट नेवी की नौकरी के दौरान सौरभ और मुस्कान ने 2016 में शादी की और उनकी एक छह साल की बेटी है। सौरभ के परिवार के साथ मुस्कान के रिश्ते शुरू से ही तनावपूर्ण थे और दंपति किराए के घर में अलग-अलग रहते थे।2019 के आसपास सौरभ को अपनी पत्नी के साहिल के साथ संबंध के बारे में पता चला। उसने तलाक के बारे में भी सोचा था, लेकिन अपनी बेटी के भविष्य को देखते हुए वह पीछे हट गया। वह लंदन में काम कर रहा था, जबकि मुस्कान मेरठ में ही रहती थी। वह अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर आया हुआ था, तभी उसकी हत्या कर दी गई।मुस्कान के माता-पिता के अनुसार, उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी, क्योंकि उन्हें डर था कि वह उनकी ड्रग लेने की आदत में रुकावट कर देगा। मुस्कान के माता-पिता ने कहा है कि सौरभ ने हमेशा उसका साथ दिया और उसे न्याय मिलना चाहिए। सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान ने पैसे के लिए उससे शादी की थी और वे शुरू से ही उसे पसंद नहीं करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.