ट्रेंडिंग
Film Critic Taran Adarsh ने बताई फिल्में फ्लॉप होने की वजह - why are most bollywood films getting fl... Explainer: क्यों बढ़ रही Gold की कीमत, अभी कितनी आएगी तेजी; क्या करें निवेशक? - explainer why gold p... फव्वारे की तरह लावा उगल रहा Kilauea ज्वालामुखी - volacano kilauea erupted due to an explosion lava f... कभी विजय माल्या के पास थी बर्जर पेंट्स! इन 2 भाईयों ने खरीदकर बदल दी किस्मत - berger paints once wit... Make और Break लेवल पर बाजार - share market is at the level of make and break currently which sectors... Gold Crash: गोल्ड होगा सस्ता! जल्द 12200 रुपये तक गिरेंगे सोने के दाम, जानिये क्यों आएगी गिरावट - go... बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर - सुश... Trump Tariff Policy: क्या अमेरिका के 25% टैरिफ लगाने से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी? - trump ... Market view : निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद, लार्जकैप IT में अंडरवेट - मिहिर वोरा -... JEE Main 2025 Session 2: परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें, जानें जरूरी गाइडलाइंस - jee main...

Han Jong Hee Died: नहीं रहे Samsung Electronics के co-CEO हान जोंग-ही, दिल का दौरा पड़ने से निधन – samsung electronics co-ceo han jong hee died of cardiac arrest at 63 south korean tech giant says

2

Han Jong Hee Died: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार (25 मार्च) को कहा कि उसके को-चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हान जोंग-ही (co-CEO Jun Young-hyun) का कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के चलते निधन हो गया है। हान 63 साल के थे। हान सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन के प्रभारी थे। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हान का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट के इलाज के दौरान एक अस्पताल में निधन हो गया।कंपनी ने कहा कि उत्तराधिकारी का अभी तक फैसला नहीं किया गया है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज को हाल की तिमाहियों में कमजोर आय और शेयर की कीमतों में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। यह एडवांस मेमोरी चिप्स और कॉन्ट्रैक्ट चिप मैन्यूफैक्चिंग में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रह गई है, जिन्हें AI प्रोजेक्ट से मजबूत मांग मिली है। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन बाजार का ताज भी Apple को दे दिया है।कौन थे हान जोंग-ही?संबंधित खबरेंकंपनी के अनुसार, 1962 में जन्मे हान ने 2022 से सैमसंग के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस व्यवसायों की देखरेख कर रहे थे। उन्हें 2022 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का उपाध्यक्ष और को-सीईओ नियुक्त किया गया था। हान के को-सीईओ, जून यंग-ह्यून इसके सेमीकंडक्टर व्यवसाय का नेतृत्व करते हैं। सैमसंग ने हान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 37 से अधिक वर्ष सैमसंग के टीवी व्यवसाय को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए समर्पित किए हैं।प्रवक्ता ने CNN को बताया कि हान के उत्तराधिकारी के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।लगभग 40 साल पहले सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में शामिल हुए हान ने टीवी व्यवसाय में अपना करियर बनाया। वे 2022 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष और सीईओ बने। हान कंपनी के बोर्ड के सदस्यों में से एक थे।हान 1988 में इंहा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने के बाद कंपनी में शामिल हुए। सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक्स और डिवाइस डिवीजन को चलाने से पहले वह डिस्प्ले ऑपरेशन के प्रभारी थे। सैमसंग के LED टीवी को रोल आउट करने में हान की अहम भूमिका थी। उन्होंने अन्य इनोवेशन के साथ कंपनी को लगातार टेक्नोलॉजी सेक्टर में नेतृत्व करने में मदद की।ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th results 2025: बस कुछ घंटे! इतने बजे आएगा बिहार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें मार्क्सउन्होंने पिछले हफ्ते सैमसंग की शेयरधारक बैठक की अध्यक्षता की थी। इस दौरान कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बूम का लाभ उठाने में विफल रहने के बाद शेयरधारकों ने उनसे और अन्य अधिकारियों से पूछताछ की। इससे यह पिछले साल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले तकनीकी शेयरों में से एक बन गया। सेमीकंडक्टर में सैमसंग HBM चिप्स में SK Hynix से पीछे है, जिस पर Nvidia (NVDA.O) और अन्य AI ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट के लिए निर्भर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.