ट्रेंडिंग
जिरोधा के निखिल कामत का ये है डाइट और फिटनेस मंत्र, बताया सुबह उठकर क्या करते हैं? - zerodha nikhil ... Raj Thackeray: 'फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं हैं': औरंगजेब कब्र विवाद पर भड़के राज ... Nifty in April: अप्रैल में कैसा रहेगा मार्केट का हाल, 10 साल का ऐसा रहा है रिकॉर्ड - nifty in april ... Eid 2025 Bank Holiday: ईद-उल-फितर पर बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानें पूरी डिटेल - ramzan id id ul fit... शाहरुख खान के टैक्स मामले से टैक्सपेयर्स को मिलती हैं कई अहम जानकारियां - shah rukh khan tax case hi... Business Idea: शुरू करें कागज से कप, प्लेट, गिलास बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई - busines... UP News: नवरात्रि में धार्मिक स्थलों के पास बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, अवैध बूचड़खानों पर भी सी... Stock Market Holiday: ईद-उल-फितर पर किस दिन बंद रहेगा बाजार, 31 मार्च या फिर 1 अप्रैल? - stock marke... 'नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा': रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद फिर शुरू किया पॉडकास्ट - ranveer... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन अपने बजट पर दें ध्यान, जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, जानें क्या कहता है ...

अब औरैया में सामने आया सौरभ जैसा हत्याकांड, शादी के महज 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या – auraiya hatyakand now a murder like saurabh 15 days after marriage wife along with her lover killed her husband

3

Auraiya Massacre: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित सौरभ हत्याकांड की तरह औरैया में भी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। औरैया में पत्नी ने शादी के महज 15 दिनों के अंदर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। 19 मार्च को औरैया के सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में दिलीप नाम का शख्स घायल अवस्था में गेहूं के खेत में पड़ा मिला था। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई। लेकिन, इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के महज 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई। सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।”उन्होंने आगे बताया, “दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।”संबंधित खबरेंपुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी।दो लाख रुपये दी थी सुपारीएसपी ने एजेंसी बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। अधिकारी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी। इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया।5 मार्च हो हुई थी शादीपुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलीप की शादी इसी महीने पांच मार्च को प्रगति के साथ हुई थी। प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनुराग से था। प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा।पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान शुरुआत में ऐसा लगा कि व्यक्ति पर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया है। बाद में पीड़ित की पहचान दिलीप यादव के रूप में हुई, जो मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला था। लेकिन औरैया के दिबियापुर इलाके में रहता था।ये भी पढ़ें- Auraiya Massacre: आरोपी पत्नी ने प्रेमी अनुराग को पैसे दिए थे ताकि वो उसके पति दिलीप की हत्या करा सकेपुलिस के मुताबिक, इस घटना में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। उनके बारे में पुलिस पता लगा रही है। साथ ही पुलिस ने दिलीप यादव हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रामजी नागर, अनुराग उर्फ बबलू, और प्रगति यादव शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.