ट्रेंडिंग
Raj Thackeray: 'फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं हैं': औरंगजेब कब्र विवाद पर भड़के राज ... Nifty in April: अप्रैल में कैसा रहेगा मार्केट का हाल, 10 साल का ऐसा रहा है रिकॉर्ड - nifty in april ... Eid 2025 Bank Holiday: ईद-उल-फितर पर बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानें पूरी डिटेल - ramzan id id ul fit... शाहरुख खान के टैक्स मामले से टैक्सपेयर्स को मिलती हैं कई अहम जानकारियां - shah rukh khan tax case hi... Business Idea: शुरू करें कागज से कप, प्लेट, गिलास बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई - busines... UP News: नवरात्रि में धार्मिक स्थलों के पास बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, अवैध बूचड़खानों पर भी सी... Stock Market Holiday: ईद-उल-फितर पर किस दिन बंद रहेगा बाजार, 31 मार्च या फिर 1 अप्रैल? - stock marke... 'नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा': रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद फिर शुरू किया पॉडकास्ट - ranveer... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन अपने बजट पर दें ध्यान, जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, जानें क्या कहता है ... पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, गृह मंत्री अमित शाह ने की सराहन...

Bihar Board 12th Results 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी! आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में लड़कियों ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट – bihar board 12th results 2025 released see the list of top-5 toppers

3

BSEB Bihar Board 12th Results 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार (25 मार्च) को इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इसके अलावा results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इस साल भी बेटियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।आर्ट्स में अंकिता, साइंस में प्रिया और कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप किया है। नीचे देखें पूरी लिस्ट:- आर्ट्स के टॉपर्ससंबंधित खबरें1. अंकिता कुमारी (94.6%)2. शाकिब शाह (94.6%)3. अनुष्का कुमारी (94.2%)4. रोकेया फात्मा (94.2%)5. अर्चना मिश्रा (93.6%)कॉमर्स टॉपर्स1. रौशनी कुमारी (95%)2. अंतरा खुशी (94.6%)3. सृष्टि कुमारी (94.2%)4. निशांत राज (94.2%)5. निधि शर्मा (94%)साइंस टॉपर्स की लिस्ट1. प्रिया जायसवाल (96.8%)2. आकाश कुमार (96%)3. रवि कुमार (95.6%)4. अनुप्रिया (95.4%)5. प्रशांत कुमार (95.4%)पिछले साल बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 23 मार्च, 2024 को कक्षा 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए थे। बिहार स्कूल परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा की गई थी। पिछले साल सभी स्ट्रीम को मिलाकर पासिंग प्रतिशत 87.21 प्रतिशत था। पिछले साल साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल में पासिंग प्रतिशत क्रमशः 87.80 प्रतिशत, 86.15 प्रतिशत, 94.88 प्रतिशत और 85.38 प्रतिशत थे।जबकि 2023 में बीएसईबी इंटर के लिए कुल पासिंग प्रतिशत 83.70 प्रतिशत था, जो 2022 के 80.15 प्रतिशत से तीन प्रतिशत अधिक था। 2021 में कुल पासिंग प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो 2020 के 80.44 प्रतिशत से कम था। 2019 में कुल पासिंग प्रतिशत 79.76 प्रतिशत और 2018 में 52.95 प्रतिशत था।बिहार भर में 1,677 केंद्रों पर कुल 12,92,313 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 6,41,847 लड़कियों और 6,50,466 लड़कों ने BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के रिजल्ट बीएसईबी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके देख सकते हैं। बीएसईबी कक्षा 12वीं के परिणामों के साथ-साथ पासिंग प्रतिशत, टॉपर, री-इवैल्यूएशन और सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट्स का डिटेल्स भी घोषित कर दिया है। बिहार में 1,523 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।वहीं, 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र शामिल हुए, जिनमें 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल थे। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को उन विषयों में 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे जिनमें उन्होंने थ्योरी पेपर में भाग लिया था। BSEB बिहार प्रैक्टिकल घटक के लिए, योग्यता अंक 40 प्रतिशत हैं। पिछले साल BSEB 2024 इंटर का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के 21 दिनों के भीतर 23 मार्च को घोषित किया गया था। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हुईं और 12 फरवरी तक जारी रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.