PhonePe ने लॉन्च किया नए टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स के लिए इंश्योरेंस प्लान – phonepe launches new two wheelers and four wheelers insurance plan
फोनपे ने टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स के लिए नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। ग्राहक इस पॉलिसी को फोनपे ऐप से खरीद सकते हैं। यह इंश्योरेंस प्लान ट्रेडिशनल डीलर पॉलिसी के मुकाबले किफायती है। फोनपे का दावा है कि इस प्लान से ग्राहक डीलरशिप प्राइस के मुकाबले टू-व्लीहर्स इंश्योरेंस पर ग्राहक 4,000 रुपये और फोर-व्हीलर्स इंश्योरेंस पर 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।ग्राहक ऐप से खरीद सकते हैं प्लानPhonePe टू-व्हीलर्स के लिए ओन डैमेज कवर भी ऑफर कर रही है। इसकी शुरुआत एक रुपये से होती है। कंपनी से इंश्योरेंस खरीदने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसमें किसी तरह का पेपरवर्क, डीलर मार्जिन और छुपी हुई फीस शामिल नहीं है। यूजर्स कंपनी के ऐप पर इंश्योरेंस प्लान की तुलना करने के बाद सीधे ऐप से प्लान खरीद सकते हैं।यह भी पढ़ें: वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने Gold के बारे में कही यह बड़ी बात, जानिए क्या है उनकी बातों का मतलबग्राहक दूसरी कंपनियों के प्लान से कर सकते हैं प्लानफोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा कि कंपनी इंश्योरेंस खरीदने के प्रोसेस को आसान और पारदर्शी बनाना चाहती है। कंपनी ने जो प्लान लॉन्च किया है, ग्राहक दूसरी कंपनियों के प्लान से उसकी तुलना करने के बाद उसे खरीद सकते हैं। प्लान खरीदने का उनका पूरा एक्सपीरियंस डिजिटल होगा। फोनपे के 60 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। कंपनी अपने डिजिटल पेमेंट नेटवर्क के जरिए रोजाना 33 करोड़ ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करती है।