ट्रेंडिंग
Investment plan: 1 अप्रैल से पहले बनाएंगे अपना फाइनेंशियल प्लान तो बड़े फायदे में रहेंगे - investmen... Bihar News: अररिया में कांग्रेस की यात्रा में भारी बवाल, यात्रा छोड़ भागे कन्हैया कुमार - bihar elec... घर और कार खरीदने का प्लान बना रहे लोगों को 9 अप्रैल को मिल सकती है खुशखबरी, RBI घटा सकता है इंटरेस्ट... PM Modi Private Secretary: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की बेटी निधि तिवारी बनी प्राइवेट सेक्रेटरी, ज... Gold Rate Today: आज ईद के दिन महंगा हुआ सोना, चेक करें सोमवार 31 मार्च का गोल्ड रेट - gold rate toda... 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं टैक्स और इनवेस्टमेंट से जुड़े कई नियम, आप ऐसे उठा सकते हैं फायदा - inco... पर्सनल लोन को कैसे मैनेज करें? यहां दी गई है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड 'भारत सरकार ने अपनी सॉफ्ट पावर को बढ़ाया': पीएम मोदी के फिर मुरीद हुए शशि थरूर, वैक्सीन डिप्लोमेसी क... Gold Rate Today: रेसिप्रोकल टैरिफ से पहले गोल्ड 3100 डॉलर के पार, आपको क्या करना चाहिए - gold rate t... Prayagraj Rahul Suicide Case: पहले मां को भेजा मैसेज, फिर 5वें फ्लोर से कूद BTech छात्र ने कर ली आत्...

Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें सरसों के तेल की मिल, हर महीने होगी मोटी कमाई – business idea start oil mill expeller machine edible oil get high income every month check details

3

खाने वाला तेल (Edible oil) के बिना रसोई घर सूना रहता है। इस तेल की डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है। कभी इसके दाम आसमान छूने लगते हैं तो कभी कीमतों में गिरावट भी दिखती है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है। एक बार पैसे लगाने के बाद आपको लंबे समय तक मुनाफा ही मुनाफा मिलना है। आप अपने घर पर ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन (Oil Expeller Machine) लगा सकते हैं। गांव से लेकर शहर या किसी मेट्रो शहर में भी इसे शुरू करके बंपर कमाई की जा सकती है।गांव में ऑयल मिल जरूर देखने को मिलती है। जिसमें सरसों के बीज से तेल निकाला जाता है। इसकी शुरुआत छोटे स्तर से की जा सकती है। पहले सरसों आदि का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें लगानी पड़ती थी। अब कई छोटी मशीनें भी आ गई हैं। जिनकी कीमत भी कम है और इन्‍हें लगाने के लिए ज्‍यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही इन्‍हें चलाने के लिए ज्‍यादा लेबर की भी जरूरत नहीं होती है।ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन में लगाने में कितनी आएगी लागतसंबंधित खबरेंसबसे पहले तेल निकालने वाली मशीन ऑयल एक्सपेलर को खरीदना होगा। जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है। इसके बाद ऑयल मिल स्थापना के लिए FSSAI से लाइसेंस हासिल करना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अगर आपने इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया तो इसे गैर कानूनी माना जा सकता है। पूरा सेट-अप करने में करीब 3-4 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। हालांकि बड़े लेवल पर करेंगे तो थोड़ा खर्च बढ़ जाएगा। इस मशीन में बीजों को एक साथ डालकर प्रेस कर तेल निकाला जाता है। ऐसे में तेल और खली अलग हो जाती है। खली बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। खली पशुओं को खिलाई जाती है।ऑयल मिल एक्सपेलर से करें मोटी कमाईतेल को बाजार में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते हैं। टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचा जा सकता है। एक बार इस बिजनेस में निवेश की जरूरत पड़ती है। इसके बाद कई साल तक बंपर कमाई कर सकते हैं। कुछ ही महीनों में आपकी लागत भी निकल आएगी। इस बिजनेस में घाटा लगने की लगने की संभावना बहुत कम रहती है।Business Idea: हर सीजन में इस प्रोडक्ट की है बंपर डिमांड, बिजनेस शुरू करते ही होगी मोटी कमाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.