ट्रेंडिंग
दिल्ली सरकार ने शराब पर टैक्स से कमाए 5,000 करोड़ रुपए और दूध से 200 करोड़ रुपए - delhi government e... Multibagger Stock: 2 साल में ₹1 लाख के बने ₹31 लाख, एक साल में मिला 400% से ज्यादा रिटर्न - multibag... Meerut News: 8 साल पहले हुए ऑपरेशन में डॉक्टर ने पेट में छोड़ दिया रुई का बंडल, अब कोर्ट पहुंचा मामल... UPI और ATM से PF निकालने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, मई-जून में शुरू हो सकती है सुविधा - epfo... GT vs MI Live Score IPL Match 2025: हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को भेजा पवेलियन, गुजरात का स्कोर 10... Myanmar Earthquake: भूकंप के बाद नेपीता एयरपोर्ट पर ढह गया कंट्रोल टॉवर, फ्लाइट को यांगून की ओर किया... 1st April Rule Change: 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं बैंकिंग से जुड़े ये नियम, क्या आप पर होगा असर? - b... GST रजिस्टर्ड बिजनेसेज को 1 अप्रैल से पहले सभी ई-इनवॉयसेज अपलोड करना होगा - gst registered businesse... Amarnath Yatra 2025: कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा और कैसे कराए रजिट्रेशन? बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए... Bank Nominee Rule: बैंक नॉमिनी का बदला नियम, अब कैसे होगा पैसों का बंटवारा? - bank nomination rules ...

Delhi weather Update: दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल, तापमान में जबरदस्त उछाल, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत – delhi weather today march 26 2025 temperature aqi and imd forecast update

2

मार्च का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन दिल्ली में गर्मी की दस्तक तेज हो चुकी है। सूरज की किरणें दिन-ब-दिन तीखी होती जा रही हैं, और तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही, वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे शहर की हवा दमघोंटू हो गई है। बढ़ते तापमान और प्रदूषण के इस मिश्रण ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए ये स्थिति बेहद चिंताजनक है। अगर आप बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, तो मौसम की सटीक जानकारी जरूर लें।उच्च तापमान और प्रदूषण से बचाव के लिए एहतियाती उपाय अपनाएं, जैसे मास्क पहनना, हाइड्रेटेड रहना और धूप से बचने के लिए छाते या टोपी का इस्तेमाल करना। बदलते मौसम की हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।तापमान का हालसंबंधित खबरेंदिल्ली में आज 26 मार्च 2025 को न्यूनतम तापमान 25.28°C दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35.58°C तक पहुंचने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और धूप तेज होगी। कल यानी 25 मार्च को तापमान और अधिक था। न्यूनतम तापमान 26.93°C और अधिकतम 37.7°C दर्ज किया गया था। सुबह की आर्द्रता सिर्फ 8% थी, जिससे हवा काफी शुष्क बनी रही। सूर्योदय 06:18:10 बजे हुआ और सूर्यास्त 18:35:20 बजे होने की संभावना है। इस गर्मी में बाहर निकलने से पहले छाते या टोपी का इस्तेमाल करें और पानी साथ जरूर रखें।वायु गुणवत्ता संकटदिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। आज का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है। ये स्तर स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले से ही सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं।विशेषज्ञों के अनुसार, AQI 50 से कम होने पर हवा को शुद्ध माना जाता है, लेकिन 300 से ऊपर ये बेहद खतरनाक होता है। इस स्थिति में बच्चे, बुजुर्ग और अस्थमा के मरीज जितना हो सके, घर के अंदर ही रहें। बाहर जाने पर मास्क पहनें और प्रदूषण से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।दिल्ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?इस पूरे हफ्ते दिल्ली में गर्मी का असर रहेगा, लेकिन कुछ दिन राहत भी मिल सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.7°C और न्यूनतम 26.93°C रहेगा, जबकि शुक्रवार को तापमान थोड़ा गिरकर अधिकतम 33.49°C और न्यूनतम 22.98°C हो सकता है। शनिवार को बादल छाने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। रविवार और सोमवार को फिर से गर्मी बढ़ेगी और तापमान 37°C तक जा सकता है।देश के अन्य शहरों का हालअगर आप दिल्ली से बाहर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो दूसरे शहरों का मौसम भी जानना जरूरी है। लखनऊ और कानपुर में गर्मी अपने चरम पर होगी, जहां अधिकतम तापमान 40°C तक पहुंच सकता है। पटना में भी तेज धूप बनी रहेगी। वहीं, दक्षिण भारत के शहरों में मौसम सुहावना रहेगा। बेंगलुरू में तापमान 32.9°C तक रहेगा, जिससे वहां की जलवायु अपेक्षाकृत आरामदायक होगी। मुंबई में ठंडी समुद्री हवाओं का असर रहेगा और अधिकतम तापमान 28°C के आसपास रहेगा।Long Weekend: मार्च-अप्रैल में मिलेंगे 3 लॉन्ग वीकेंड, अभी से कर लें घूमने का प्लान

Leave A Reply

Your email address will not be published.